दुनिया

इंडोनेशिया: भूकंप-सुनामी से मरने वालों की संख्या 405 के पार, अभी भी कई लोग मलबे में दबे

इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन एजेंसी केप्रवक्ता सुतोपो नुग्रोहो ने भूकंप के बाद आए सुनामी में 400 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं और कई अभी भी मलबों के नीचे दबे हुए हैं। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी से 405 से ज्यादा लोगों की मौत

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में रिक्टर पैमाने 7.5 की तीव्रता पर आए भूकंप के बाद आई सुनामी के चलते हुए हादसों में रविवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 405 से ज्यादा हो गई। देश के आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, बचाव कार्य अभी भी जारी है।

सीएनएन के अनुसार, द्वीप में शुक्रवार को आए भूकंप के बाद पानी इमारतों में घुस गया और 3 लाख 50 हजार लोगों की आबादी वाले तटीय शहर पालू के घरों को बहा ले गया।

इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो नुग्रोहो ने रविवार को मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि 400 अन्य बुरी तरह से घायल हुए हैं और कई अभी भी मलबों के नीचे दबे हुए हैं। सुतोपो ने कहा कि बिजली और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गई हैं, जिसके चलते पालू और पास के मछुआरे समुदाय डोंगगाला तक पहुंच बनाने में दिक्कत हो रही है।

सुतोपो ने कहा कि एक स्थानीय अस्पताल के क्षतिग्रस्त होने के बाद चिकित्सकों ने इमारत के बाहर दर्जनों घायलों का उपचार किया।

Published: undefined

इंडोनेशिया में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस के प्रमुख जेन जेलफेंड ने सीएनएन को बताया, "ऐसा सिर्फ शहरी इलाकों में नहीं है बल्कि दूरदराज के इलाकों में रह रहे समुदायों तक भी पहुंच बनाने में मुश्किल हो रही है।"

शहर के अधिकारियों ने शनिवार को भूकंप की आशंका के चलते लोगों से घरों में नहीं जाने और इमारतों से दूर सोने का आग्रह किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined