अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के बफेलो स्थित एक सुपरमार्केट में एक बंदूकधारी द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। द एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंदूकधारी ने राइफल के साथ सैन्य शैली के कपड़े और शरीर का कवच पहन रखा था और अश्वेत लोगों के वर्चस्व वाले क्षेत्र के पड़ोस में स्थित सुपरमार्केट में प्रवेश करने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की।
Published: undefined
वहीं, बफेलो पुलिस विभाग ने बताया कि शूटर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घृणा और नस्लीय रूप से प्रेरित हिंसा है। बफेलो पुलिस के अनुसार, बंदूकधारी इस पूरी घटना की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। वह सैन्य गियर के साथ एक दुकान में घुसा और वहां से लोगों को खींचकर पार्किंग में ले गया। इसके बाद उसने फायरिंग की। आरपी को सुपरमार्केट में घुसते और कई लोगों को गोली मारते हुए देखा गया। गोलीबारी में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की भी जान गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined