पिछले हफ्ते चार राजनीतिक कैदियों को फांसी देने की घटना की अन्य देशों के साथ भारत ने निंदा करते हुए म्यांमार में मानवाधिकार की खराब होती स्थिति पर ‘गहरी चिंता' जताई। पिछले साल हुए तख्तापलट के विरोध में सेना की बर्बरतापूर्वक दमनकारी कार्रवाइयों के बावजूद म्यांमार में नागरिक अशांति अभी भी जारी है।
Published: undefined
फांसी देने के ठीक एक दिन बाद भारत के राजदूत विनय कुमार ने म्यांमार के विदेश मंत्री यू वुन्ना मौन्ग ल्विन से राजधानी नेपिदॉ में मुलाकात की जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग की संभावनाओं पर बातचीत की।
हालांकि तख्तापलट के बाद से ही म्यांमार के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को लेकर भारत काफी सावधानी बरत रहा है और हिंसा की निंदा कर रहा है लेकिन भारत ने साल 2020 के चुनाव परिणामों की वैधता की पुष्टि नहीं की है जब आंग सान सू ची की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने सरकार बनाने के लिए संसद में पर्याप्त सीटें जीती थीं।
Published: undefined
यंगून स्थित तंपाडिपा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर खिन जॉ विन डीडब्ल्यू से बातचीत में कहते हैं, "भारत म्यांमार जुंटा का घनिष्ठ मित्र रहा है और सेना की मदद करता रहा है, खासकर सेना प्रमुख मिन ऑन्ग लैंग की। फरवरी 2021 के बाद से यह स्थिति चिंताजनक हो गई है क्योंकि भारत को लगता है कि इस रिश्ते को बनाए रखना ही ठीक है। भारत जिसे एक संपत्ति के रूप में देखता है, वो एक बड़ा बोझ बन गया है।”
Published: undefined
चार लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं की फांसी के बाद नई दिल्ली में अधिकारियों ने भारत में शरण की उम्मीद लगाए म्यांमार के कुछ असंतुष्टों के एक प्रदर्शन को रद्द कर दिया। एक प्रदर्शनकारी ने डीडब्ल्यू को बताया, "करीब दो सौ लोग म्यांमार की सैन्य सरकार की बर्बर कार्रवाइयों के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे जिसे अंतिम समय में रोक दिया गया।”
भारत में निर्वासित जीवन बिता रहे तमाम शरणार्थी इस कोशिश में लगे रहते हैं कि वो म्यांमार में हो रहे मानवाधिकार हनन की घटनाओं को उजागर करें और भारत सरकार से इस बारे में म्यांमार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की अपील करें।
करीब बीस हजार चिन शरणार्थी पहले ही उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम की सीमा पार कर चुके हैं। ये लोग म्यांमार की सीमा पर बसे गांवों में बने शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।
इन शरणार्थियों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था गांव समितियां देखती हैं जिन्हें यंग मिजो एसोसिएशन और मिजो बैप्टिस्ट चर्च जैसे शक्तिशाली संस्थाओं के सहयोग से चलाया जाता है। ये लोग चिन शरणार्थियों को अपना भाई समझते हैं।
म्यांमार की स्थिति दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ने वाले एक सेतु जैसी है और भारत के लिए यह स्थिति और म्यांमार का महत्व कूटनीतिक तौर पर बहुत ही अहम है।
दोनों देश एक-दूसरे के साथ करीब 1600 किलोमीटर की जमीनी सीमा साझा करते हैं और बंगाल की खाड़ी में समुद्री सीमा भी. म्यांमार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। दोनों देशों ने एक-दूसरे से सीमा क्षेत्र में भारतीय विद्रोहियों से जुड़ी खुफिया सूचनाएं साझा करने संबंधी एक समझौता भी किया हुआ है।
Published: undefined
इसके अलावा, म्यांमार की सैन्य सरकार के साथ बेहतर रिश्ते बनाए रखने में भारत के आर्थिक हित भी हैं क्योंकि यहां प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम और भारत के उच्च तकनीक उद्योग में काम आने वाली दुर्लभ मृदा धातुएं भरपूर मात्रा में हैं।
विदेश मामलों के जानकारों के मुताबिक, म्यांमार के साथ भारत के संबंधों को चीन के साथ प्रतियोगिता के दृष्टिकोण से भी समझने की जरूरत है।
Published: undefined
डीडब्ल्यू से बातचीत में नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट यानी एनयूजी में प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े आइजेक खेन कहते हैं, "ऐसा लगता है कि म्यांमार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में भारत खुद को तटस्थ रखने की कोशिश में है लेकिन यह सही फैसला नहीं है।”
एनयूजी एक सांकेतिक सरकार है जिसे अप्रैल 2021 में सैन्य सरकार के विरोध में निर्वाचित सांसदों के एक समूह को मिलाकर बनाया गया था।
खेन आगे कहते हैं, "यह देखने में आया है कि भारत की म्यांमार नीति सीधे तौर पर चीन की म्यांमार नीति से संबद्ध है और यह नीति म्यांमार में लोकतंत्र समर्थकों का साथ देने के लिहाज से बेहद कमजोर है।”
चीन ने घोषणा की है कि वह इस बात की चिंता किए बगैर म्यांमार की सरकार को समर्थन देता रहेगा कि चाहे स्थितियां जैसी भी हों। इससे यह साफ संकेत मिलता है कि म्यांमार की सैन्य सरकार के साथ वह रिश्ते मजबूत कर रहा है जो कि भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है।
Published: undefined
म्यांमार भी चीन के उस बेल्ट एंड रोड इनीशियेटिव के अंतर्गत आता है जो कि 100 अरब डॉलर का एक आर्थिक गलियारा है और जो चीन के युआन प्रांत को म्यांमार में रखाइन प्रांत के तेल और गैस क्षेत्रों से जोड़ता है।
Published: undefined
कुछ लोगों का कहना है कि भारत अपने भू-रणनीतिक उद्देशों को पूरा करने के लिए म्यांमार की सैन्य सरकार को साथ लेकर चल रहा है।
म्यांमार की स्पेशल एडवाइजरी काउंसिल के क्रिस सिडोती कहते हैं, "म्यांमार के साथ भारत के संबंधों में विविधता है. एक तरफ वो फांसी की निंदा करता है और पिछले साल उद्योगपति गौतम अडानी ने यंगून में म्यांमार के साथ बंदरगाह बनाने की एक परियोजना से हाथ खींच लिया और दूसरी ओर दोनों देशों के बीच नजदीकी आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक संबंध हैं। भारत के सर्वोत्तम हित स्थाई, शांतिपूर्ण और पारस्परिक रूप से समृद्ध संबंध में ही हैं।”
Published: undefined
स्पेशल एडवाइजरी काउंसली-एम अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का एक समूह है जो कि म्यांमार में मानवाधिकार और न्याय के लिए संघर्ष करने वालों का सहयोग करता है।
भारत और चीन के अलावा जापान ने भी म्यांमार जुंटा के साथ संबंध बढ़ाने का संकेत दे रहा है।और कंबोडिया भी जुंटा से बातचीत बढ़ा रहा है जिसने हाल ही में आसियान की अध्यक्षता पाई है।
भारत उन आठ देशों में शामिल रहा है जिन्होंने पिछले साल मार्च में म्यांमार के आर्म्ड फोर्सेज डे में शिरकत की थी। यह दिवस म्यांमार की सेना के सम्मान में मनाया जाता है।
हालांकि भारत यह भी समझता है कि म्यांमार की सैन्य सरकार को समर्थन देना उसके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है कि क्योंकि इस वजह से भारत को एक बड़ी शरणार्थी समस्या का सामना करना पड़ेगा जैसा कि साल 2017 में रोहिंग्या शरणार्थियों की वजह से करना पड़ा था।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि सैन्य जुंटा किसी हड़बड़ी में नहीं है. सिडोती कहते हैं कि भारत के लिए म्यांमार के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वो लोकतंत्र समर्थक आंदोलन और एनयूजी का साथ दे।
वो कहते हैं, "ऐसा करने से सैन्य सरकार के ऊपर काफी राजनीतिक और आर्थिक दबाव पड़ेगा कि वो सत्ता छोड़कर वापस बैरक में जाये और सरकार एनयूजी को सौंप दे।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined