अमेरिका में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रहा रखा है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन अमेरिका में कोरोना से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,262 नए मामले सामने आए और 1,051 मौतें हुईं हैं। यह लगातार पांचवा दिन है जब अमेरिका में कोरोना वायरस के 60,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं।
Published: undefined
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में हैं। एक अनुमान के मुताबिक, अमेरिका में 10 दिनों में कोरोना से 10,928 मौतें हो चुकी हैं। अमेरिका में कोरोना के अब तक 47 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। अमेरिका में कोरोना की चपेट में आकर अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Published: undefined
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में रविवार सुबह तक कोरोना के 47 लाख 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 1 लाख 57 हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 23.61 लाख लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का सिर्फ 50 फीसदी है। 22 लाख 44 हजार अभी भी संक्रमित हैं। अमेरिका में कुल 3.31 प्रतिशत कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
Published: undefined
अमेरिका के सबसे बड़ा राज्य कैलिफॉर्निया कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। कैलिफॉर्निया में अभी तक 5 लाख 9 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं। साथ ही इस राज्य में 9,359 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक समय में अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब चौथे नंबर पर है, जहां 4 लाख 44 हजार केस अब तक तक सामने आ चुके हैं। मौत के मामले में अभी भी ययह राज्य पूरे देश में सबसे ऊपर है। यहां पर कोरोना से 32,773 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined