अमेरिका में एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। अमेरिका में एक दिन में 2.44 लाख लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दैनिक मामलों की सबसे बड़ी संख्या का नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है और बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीन के वितरण की तैयारी में है। यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के शनिवार के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में 2,44,011 नए मामले और 3,013 मौतें दर्ज हुईं हैं। इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 1,60,45,596 और मौतों की संख्या 2,97,789 हो गई है।
Published: undefined
अमेरिका में अब 7 दिन के औसत मामलों की संख्या 2,09,000 की रिकॉर्ड उंचाई तक पहुंच गई है और अप्रैल के बाद पहली बार 7 दिन में औसत मौतों की संख्या 2,400 हो गई है। कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार, पूरे अमेरिका में 1,08,000 से अधिक लोग बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। महामारी शुरू होने के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। लिहाजा यहां के अस्पतालों और मेडिकल सेंटर्स बहुत ज्यादा दबाव में है।
Published: undefined
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने शुक्रवार को जर्मन कंपनी बायोएनटेक और अमेरिकी कंपनी फाइजर की साझेदारी में बने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए हरी झंडी दे दी। यह अमेरिका में पहला टीका है।
Published: undefined
टीके को हरी झंडी मिलने के बाद देश में वैक्सीन को वितरित करने और 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए इसका उपयोग करने का काम शुरू हो जाएगा। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा है कि वैक्सीन का पहला शिपमेंट सोमवार से राज्यों में पहुंचना शुरू हो जाएगा।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined