पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि वह 27 मार्च को इस्लामाबाद में अपनी सार्वजनिक रैली में संदर्भित 'धमकी भरे पत्र' को वरिष्ठ पत्रकारों और सरकारी सहयोगियों को दिखाएंगे। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ई-पासपोर्ट सुविधा के शुभारंभ के अवसर पर इस्लामाबाद में एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने ये टिप्पणी की।
Published: 30 Mar 2022, 3:58 PM IST
समारोह के दौरान, प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव, विशेष रूप से उस कथित पत्र के अस्तित्व के बारे में बात की, जिसमें उनके अनुसार उन्हें सत्ता में बने रहने पर 'गंभीर परिणाम' की चेतावनी दी गई है। हालांकि, विपक्ष ने पीएम खान के दावों को खारिज कर दिया है और उनका कहना है कि इमरान खान को सत्ता से हटाने के लिए किसी बाहरी साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है।
इमरान खान ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव संसदीय लोकतंत्र में एक 'लोकतांत्रिक' अधिकार है, लेकिन उनके अनुसार, वर्तमान अविश्वास प्रस्ताव 'विदेशी शक्तियों द्वारा वित्त पोषित' है।
Published: 30 Mar 2022, 3:58 PM IST
पीएम ने कहा कि विदेशी शक्तियां पाकिस्तान के लोगों के लिए काम करने वाले नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर सकतीं। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका के युद्ध की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने विदेशी शक्तियों के लिए 'अपने हितों का बलिदान किया' लेकिन उन्होंने कभी भी इसके बलिदानों को 'मूल्य' नहीं दिया।
Published: 30 Mar 2022, 3:58 PM IST
कथित पत्र की ओर इशारा करते हुए इमरान ने कहा कि वह इसे वरिष्ठ पत्रकारों और सहयोगी दलों को दिखाएंगे कि यह 'वास्तविक' ही है। उन्होंने कहा, "मैं इस दस्तावेज को शीर्ष पत्रकारों को दिखाऊंगा, क्योंकि इसका विवरण सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया जा सकता है।"
उन्होंने कहा कि यह 'एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय साजिश' का हिस्सा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 30 Mar 2022, 3:58 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Mar 2022, 3:58 PM IST