पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो देश में गृहयुद्ध शुरु हो जाएगा। डॉन न्यूज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख के हवाले से एक साक्षात्कार में कहा कि हम देखेंगे कि क्या वे हमें कानूनी और संवैधानिक तरीकों से चुनाव में जाने की अनुमति देते हैं या नहीं, अन्यथा यह देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ जाएगा।
Published: undefined
पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नेशनल असेंबली में लौटने का 'कोई सवाल ही नहीं' है, क्योंकि अगर ऐसा होगा तो इसका मतलब उस साजिश को स्वीकार करना होगा जिसने उनकी सरकार को हटा दिया था। डॉन न्यूज के अनुसार, इमरान खान ने कहा कि वह प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी पार्टी की याचिका पर शीर्ष अदालत के फैसला करने का इंतजार कर रहे हैं।
Published: undefined
पीटीआई अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पूर्ण शक्ति नहीं मिली, यह दर्शाता है कि देश में सत्ता के वास्तविक केंद्र कहीं और हैं और "हर कोई जानता है कि वह कहां हैं।" खान ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार "कमजोर" थी और उन्हें गठबंधन सहयोगियों की तलाश करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अगर फिर से वही स्थिति पैदा होती है, तो वह फिर से चुनाव का विकल्प चुनेंगे और बहुमत की सरकार की तलाश करेंगे।
Published: undefined
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने काफी साफगोई से कहा कि हमारे हाथ बंधे हुए थे। हमें हर जगह से ब्लैकमेल किया गया था। सत्ता हमारे पास नहीं थी। हर कोई जानता है कि पाकिस्तान में सत्ता कहां है, इसलिए हमें उन पर निर्भर रहना पड़ा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined