पाकिस्तान सरकार ने अपने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया है। कमर जावेद बाजवा ने 29 नवंबर 2016 को पाक सेना की कमान संभाली थी। उन्होंने जनरल राहिल शरीफ का स्थान लिया था। बाजवा के नाम पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुहर लगाई थी। कहा जाता है कि बाजवा कश्मीर मुद्दों के जानकार माने जाते हैं।
बाजवा की नियुक्ति के तुरंत बाद ही पाकिस्तान के मीडिया चैनलों पर कई सैन्य विशेषज्ञों ने इस बात को स्वीकार किया था कि इस नियुक्ति में किसी चीज ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है तो वह है कि बाजवा का नियंत्रण रेखा पर अनुभव।
Published: undefined
हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में इस बात के संकेत दिए गए थे कि बाजवा का कार्यकाल बढ़ायाजा सकता है। कहा गया था कि इमरान खान की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान जनरल बाजवा की मौजूदगी काफी अहम मानी गई थी और इसी के बाद कयास लगे थे कि उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined