दुनिया

नेपाल में भूकंप से भारी तबाही! अब तक 6 लोगों की मौत, कई घर जमींदोज, 2015 में भी मची थी भीषण तबाही

नेपाल में दोती जिले में लगातार दो बार आए भूकंप में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। भूकंप के कारण दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने यह जानकारी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नेपाल में दोती जिले में लगातार दो बार आए भूकंप में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने यह जानकारी दी है। कांतिपुर के अनुसार, दोती जिले के स्थानीय लोगों ने 2:12 बजे जिले में आए तेज भूकंप से 3 लोगों के शव निकाले हैं।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, पश्चिमी नेपाल में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र दोती जिला था। इसी जिले में मंगलवार रात 9:56 बजे 4.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया। भूकंप के कारण दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन 2:12 बजे आए भूकंप के बाद से विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पहले ही खोज और बचाव प्रयासों में पहुंच चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि, भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है।

Published: undefined

नेपाल में भूकंप से मौत पर PM देउबा ने जताया दुख

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने तेज भूकंप के झटकों के कारण गिरे मकान में मरने वाले 6 लोगों को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैंने संबंधित एजेंसियों को घायलों की तत्काल मदद के लिए निर्देश दिए हैं।

Published: undefined

2015 में भूकंप से आई थी नेपाल में तबाही


नेपाल भूकंप 25 अप्रैल 2015 को सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इस विनाशकारी भूकंप में 9,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 23,000 से ज्यादा घायल हुए थे। इसका केंद्र नेपाल से 38 किलोमीटर दूर लामजुंग में था। इससे पहले 1934 में नेपाल और उत्तरी बिहार में 8.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 10,600 जानें गई थीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया