गाजा में बढ़ते युद्ध के मद्देनजर सीमा पार तनाव के बीच ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने गुरुवार को दावा किया कि उसने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से दक्षिणी लेबनान के ऊपर एक इजरायली ड्रोन को मार गिराया है।
Published: undefined
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से ड्रोन को "सीधे" मारा, जब वह अल-मलिकियाह और हुनिन के सीमावर्ती गांवों के बीच उड़ रहा था। हालांकि इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हिज़्बुल्लाह के दावे को स्वीकार करते हुए कहा कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। एक बयान में, आईडीएफ ने कहा कि उसने जवाब में "मिसाइल दागने वाले आतंकवादी सेल और लांच स्थल पर हमला किया"।
Published: undefined
आईडीएफ ने कहा कि लेबनान से उत्तरी इज़राइल की ओर कई मिसाइल लांच किए गए। बयान में कहा गया, आईडीएफ तोपखाने ने "जवाब में लांच के सोर्स पर हमला किया"। एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब हिजबुल्लाह ने इजरायली ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है।
Published: undefined
लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव तब शुरू हुआ जब हिजबुल्लाह ने 7 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र पर हमास के हमले के समर्थन में 8 अक्टूबर को इजरायली सैन्य स्थलों की ओर कई रॉकेट दागे। जवाब में, इजरायली सेना ने उसी दिन दक्षिणपूर्वी लेबनान पर भारी तोपखाने दागे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined