अमेरिकी सीमा से सटे मेक्सिको के शहर स्यूदाद जुआरेज में एक प्रवासी सेंटर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। सोमवार देर रात हुई इस घटना मे कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य लोग घायल हो गए। सेंटर में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। आग लगने के कारणों या पीड़ितों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है।
Published: undefined
यह घटना सोमवार देर रात करीब 71 प्रवासियों को सेंटर में लाए जाने के कुछ ही देर बाद हुई। चिहुआहुआ स्टेट के एक बयान का हवाला देते हुए, सीएनएन ने कहा कि आग मेक्सिको और अमेरिका को जोड़ने वाले स्टैंटन-लेडरे ब्रिज के पास स्थित राष्ट्रीय प्रवासन संस्थान (आईएनएम) के कार्यालय में लगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एल पासो टेक्सास से रियो ग्रांडे नदी के पार स्थित मैक्सिकन शहर स्यूदाद जुआरेज में हाल के हफ्तों में बड़े पैमाने पर लोगों का आना हुआ है।
Published: undefined
घटनास्थल पर एंबुलेंस, अग्निशमन कर्मी और पुलिस बल मौजूद हैं और बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। स्थानीय खबरों के मुताबिक, घायल लोगों को चार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस बीच खबर है कि मैक्सिको के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने प्रवासी सेंटर में आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद घटनास्थल पर जांचकर्ता भी पहुंच चुके हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि संकटग्रस्त देशों से बेहतर जीवन और शरण की आस में अमेरिका जाने वाले प्रवासियों के लिए सिउदाद जुआरेज एक प्रमुख क्रॉसिंग पॉइंट है जो कि अमेरिकी सीमा के पास ही स्थित है। यहां स्थित केंद्रों में अमेरिका में शरण मांगने वाले लोग तब तक रखे जाते हैं जब तक कि उनके आवेदन पर कोई निर्णय नहीं हो जाता। जिस सेंटर में आग लगने की घटना हुई है, वह भी एक ऐसा ही केंद्र था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined