अफगानिस्तान सरकार ने पिछले एक साल में पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े तीन दर्जन से अधिक आतंकवादियों को देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तालिबान सरकार ने इस्लामिक स्टेट संगठन के कई आतंकियों के भी हिरासत में होने की बात कही है।
Published: undefined
स्थानीय मीडिया आउटलेट टोलो न्यूज ने रविवार को आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के हवाले से खबर में कहा कि पाकिस्तान के टीटीपी के 35 या 40 से अधिक लोग अफगानिस्तान की हिरासत में हैं। उन्होंने कहा, "इस्लामिक अमीरात किसी भी समूह को किसी भी देश के खिलाफ अफगान धरती का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा।"
Published: undefined
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल मतीन कानी ने निजी टेलीविजन चैनल को यह भी बताया कि इस्लामिक स्टेट संगठन के भी कई लड़ाकों को गिरफ्तार किया गया है और अफगान की जेलों में रखा गया है। हालांकि उन्होंने उनकी कोई विशेष संख्या नहीं बताई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined