दुनिया

गाजा युद्ध विराम वार्ता के प्रयास को झटका, हमास ने बातचीत में भाग लेने से किया इनकार

सुहैल हिंदी ने कहा कि हमास ने 2 जुलाई को हुए समझौते का पालन करने के लिए इजरायल से स्पष्ट प्रतिबद्धता मांगी थी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर आधारित था। यदि प्रतिबद्धता व्यक्त की जाती है तो हमास समझौते के कार्यान्वयन तंत्र में शामिल होने को तैयार है।

गाजा युद्ध विराम वार्ता के प्रयास को झटका, हमास ने बातचीत में भाग लेने से किया इनकार
गाजा युद्ध विराम वार्ता के प्रयास को झटका, हमास ने बातचीत में भाग लेने से किया इनकार फोटोः IANS

कतर की राजधानी में गुरुवार से होने वाली गाजा युद्धविराम वार्ता को बड़ा झटका लगा है। वार्ता शुरू होने से पहले हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य सुहैल हिंदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि उनका संगठन कतर में शुरू होने वाली युद्धविराम वार्ता में भाग नहीं लेगा। हमास के इस ऐलान से युद्धविराम वार्ता को बड़ा झटका लगा है।

Published: undefined

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया, ''सुहैल हिंदी ने स्पष्ट किया है कि हमास ने 2 जुलाई को हुए समझौते का पालन करने के लिए इजरायल से स्पष्ट प्रतिबद्धता मांगी थी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रस्ताव पर आधारित था।'' उन्होंने कहा कि यदि प्रतिबद्धता व्यक्त की जाती है तो हमास समझौते के कार्यान्वयन तंत्र में शामिल होने के लिए तैयार है।

Published: undefined

हमास ने ऐसे समय में यह घोषणा की है जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध विराम पर चर्चा के लिए कुछ दिन पहले ही पूर्ण अधिकार के साथ कतर में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की सहमति दी थी। मिस्र ने एक बयान में कहा है कि यह बैठक मिस्र, कतर और अमेरिका द्वारा 14 या 15 अगस्त को काहिरा या दोहा में फिर से शुरू करने के निमंत्रण के बाद निर्धारित की गई है।

Published: undefined

इस चर्चा का उद्देश्य इजरायल और हमास के बीच लंबित मुद्दों को हल करना और युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय स्थिति का समाधान खोजना है। इससे पहले हमास ने अनुरोध किया था कि मिस्र, कतर और अमेरिकी मध्यस्थता गाजा के लिए बाइडेन के युद्धविराम प्रस्ताव को लागू करने के लि ए एक योजना प्रस्तुत करें। हालांकि, अब हमास ने वार्ता में भाग लेने से इनकार कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया