दुनिया

जी-7 बैठक: मेजबान शहर में सुरक्षा कड़ी, पर्यटन प्रभावित होने से व्यापारी नाराज, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर फ्रांस के बे ऑफ बिसके स्थित रिसॉर्ट टाउन बियारिट्ज में शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इससे शहर के व्यापारी और रेस्तरांओं पर असर पड़ा है। वहीं इस सम्मेलन में कई एजेंड होंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर फ्रांस के बे ऑफ बिसके स्थित रिसॉर्ट टाउन बियारिट्ज में शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटकों को शुक्रवार को ही वापस अपने-अपने घरों को भेज दिया गया। इससे शहर के व्यापारी और रेस्तरांओं पर असर पड़ा है।

Published: undefined

हालांकि अधिकांश आशावादी निवासी कहते हैं कि शिखर सम्मेलन का आयोजन होने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बियारिट्ज की पहचान बनेगी जबकि पर्यटन प्रभावित होने से कोई खुश नहीं है क्योंकि वहां की आर्थिक गतिविधियों में पर्यटन का योगदान 70 फीसदी है।

Published: undefined

शिखर सम्मेलन के आयोजकों ने कार्यक्रम को कवर करने के लिए पहुंचे करीब 2000 एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट में से प्रत्येक को 75 यूरो (84 डॉलर) का एक गिफ्ट कार्ड जारी किया है जिसका इस्तेमाल शहर के खास रेस्तरांओं में किया जा सकता है।

जी7 में फ्रांस, जर्मनी, यूके, इटली, अमेरिका, कनाडा और जापान शामिल है, जिसकी बैठक रविवार से शुरू हो गई है। सम्मेलन के एजेंडा में शामिल मुद्दों में वैश्विक अर्थव्यवस्था, असमानता से निपटना, डिजिटल युग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की उन्नति की चुनौतियों का सामना है।

Published: undefined

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने संवाददाताओं से कहा कि वे यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के किसी भी सलाह को सुनने के लिए तैयार हैं, जिससे ब्रेक्जिट वार्ता पर गतिरोध को तोड़ा जा सके और 31 अक्टूबर तक ब्रिटेन इस गठबंधन से बाहर निकल सके।

उन्होंने कहा, “जिस एक चीज में मैं कोई सहयोग प्रदान नहीं करूंगा, वह है नो डील। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जॉनसन इतिहास में 'मिस्टर नो डील' के रूप में अपनी पहचान नहीं चाहेंगे।”

Published: undefined

जॉनसन पहली बार जी7 सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं, जहां वे टस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। टस्क ने समूह में रूस को फिर से शामिल करने के विकल्प पर कहा, “किसी भी हालत में हम डोनाल्ड ट्रंप के इस तर्क पर सहमत नहीं होंगे कि रूस को दुबारा जी7 में शामिल किया जाए, क्योंकि क्रिमिया का राज्यहरण (एनेक्सेसन) 'थोड़ा बहुत ही जायज था' और इसे स्वीकार किया जाना चाहिए।”

Published: undefined

पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे समूह को उक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडेमर जेलेंसकी को अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर सहमत कर लेंगे। सम्मेलन के आधिकारिक रूप से लांच करने के कुछ घंटे पहले मैक्रों ने टेलीविजन पर जनता को संबोधित करते हुए जोर दिया कि अमेजन के जंगलों में लगी आग एजेंडा में सबसे ऊपर है और उन्होंने दावा किया कि हमारे घर जलाए जा रहे हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा, “जलवायु और जैव विविधता जी7 का दिल है। अमेजन में जलाए जा रहे जंगल और समुद्र हमें पुकार रहे हैं। हमें उन्हें ठोस जवाब देना होगा। इन विषयों पर खाली बातचीत का वक्त नहीं है, बल्कि कुछ ठोस काम करना होगा।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined