दुनिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक और मुश्किल में फंसे, गोपनीय दस्तावेज रखने के लगे आरोप

अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को पूर्व राष्ट्रपति ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजनीतिक कदम के रूप में पेश करने की कोशिश की है। ट्रम्प अगले साल राष्ट्रपति के चुनाव में जो बाइडेन के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से एक सशक्त दावेदार हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गुरुवार को उनके राष्ट्रपति पद के गोपनीय दस्तावेजों को ले जाने के सिलसिले में आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। ट्रम्प, जो संघीय आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले अमेरिकी इतिहास में पहले पूर्व राष्ट्रपति बने, ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में अभियोग की जानकारी की।

ट्रम्प ने दस्तावेजों के बक्सों का जिक्र करते हुए लिखा, मुझ पर अभियोग लगाया गया है कि मैं जब राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म होने पर व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा स्थित अपने घर मार-ए-लगो घर जा रहा था, तो उस समय मेरे पास जो बैग था, उसमें गोपनीय दस्तावेज था। उन्होंने बाद के एक पोस्ट में लिखा मैं एक मासूम आदमी हूं!

Published: 09 Jun 2023, 9:36 AM IST

पूर्व राष्ट्रपति मियामी में संघीय कोर्ट हाउस में पेश होंगे। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प पर सात आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। इसमें न्याय में बाधा डालने की साजिश और दस्तावेजों को जानबूझकर अपने साथ ले जाना शामिल है।

अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को पूर्व राष्ट्रपति ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजनीतिक कदम के रूप में पेश करने की कोशिश की है। ट्रम्प अगले साल राष्ट्रपति के चुनाव में जो बाइडेन के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से एक सशक्त दावेदार हैं।

ट्रम्प आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। उन पर अपने एक अफेयर को छुपाने के लिए पोर्न एक्ट्रेस को धन देने का आरोप है। ट्रम्प की कानूनी परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। वह पहले ही एक स्तंभकार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा हार चुके हैं। वह 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी कांग्रेस पर हमले में भी जांच का सामना कर रहे हैं।

Published: 09 Jun 2023, 9:36 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 09 Jun 2023, 9:36 AM IST