दुनिया

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ कोर्स में फायरिंग, फिर निशाने पर थे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप? जांच में जुटी FBI

रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास गोलीबारी की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका के फ्लोरिडा में पाम बीच पर ट्रम्प गोल्फ क्लब के बाहर रविवार को गोलीबारी हुई है। यह हमला तब हुआ जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुरक्षित और स्वस्थ होने की जानकारी दी है।

गोलीबारी के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं सुरक्षित हूं। मैंने अपने आसपास गोलियों की आवाज सुनी थी, लेकिन इससे पहले घटना को लेकर कोई भी अफवाह फैले, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं ठीक और सुरक्षित हूं।"

ट्रंप ने आगे कहा, "मुझे कोई भी चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा। मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा।"

Published: undefined

रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास गोलीबारी की गई। क्लब के पास एक व्यक्ति को बंदूक के साथ अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने देखा। इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी। उधर, एफबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है। उसने कहा कि हत्या के प्रयास की जांच की जा रही है।

गोलीबारी की घटना पर व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "इस घटना के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जानकारी दी गई है। उन्होंने ट्रंप के सुरक्षित रहने पर खुशी जाहिर की।"

वहीं, राष्ट्रपति के चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined