ईरान की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती को तेहरान में सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है। अलीदूस्ती ने मृत्यृ दंड पाने वाले एक व्यक्ति का सपोर्ट किया था और इस सजा की कड़ी अलोचना की थी। तारानेह अलीदूस्ती ने पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उसने हिजाब नहीं पहना हुआ था और इस दौरान उन्होंने एक पत्र पढ़ा जिसमें उन्होंने महिला, जीवन, स्वतंत्रता को लेकर बात थी।
Published: undefined
बिना हिजाब वाली तारानेह अलीदूस्ती की तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया।
अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने कहा था कि उस मौत की सजा पाए शख्स का नाम मोहसिन शेकरी है। हर अंतरराष्ट्रीय संगठन जो इस खूनखराबे को देख रहा है और कार्रवाई नहीं कर रहा है, वह मानवता का अपमान कर रहा है।
Published: undefined
अलीदूस्ती की गिरफ्तारी की खबर फिल्म निर्देशक सामिया मिरशम्सी ने दी। तारानेह अलीदूस्ती ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं, विशेष रूप से 'द सेल्समैन' के लिए, जिसमें उन्होंने अभिनय किया था। फिल्म ने 2016 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का ऑस्कर जीता था।
Published: undefined
अलीदूस्ती को इस पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली ईरानी एक्टर्स में से एक माना जाता है और उनकी गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि राज्य उन मशहूर हस्तियों, कलाकारों और खेल हस्तियों पर नकेल कसना चाहता है जिन्होंने अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल शासन को चुनौती देने के लिए किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined