अमेरिकी वायुसेना का F-16 लड़ाकू विमान मंगलवार को न्यू मैक्सिको इलाके में क्रैश कर गया। इस हादसे में विमान का पायलट बच गया है। पायलट ने सही वक्त पर खुद को विमान से बाहर इजेक्ट कर लिया था। न्यू मैक्सिको के पास होलोमैन एयर फोर्स बेस के पास ये हादसा हुआ। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, मई से लेकर अबतक यहां ऐसे पांच हादसे हो चुके हैं जबकि पिछले दो हफ्ते में ही दो F-16 यहां क्रैश कर चुके हैं। इससे पहले एक जुलाई को जो विमान क्रैश हुआ था, उसमें पायलट की मौत हो गई थी। होलोमैन बेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी एयर फोर्स का F-16C वाइपर, जिसे 49वीं विंग को सौंपा गया है। वो यहां क्रैश कर गया है, ये घटना स्थानीय वक्त के अनुसार शाम 6 बजे हुई।
इसे भी पढ़ें- पहली ही उड़ान में फेल हुआ चीनी रॉकेट KZ-11 और नेपाल में सभी भारतीय निजी न्यूज चैनल बैन
Published: undefined
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड-19 जांच अमेरिका में हो रही हैं। जो कई बड़े देशों जैसे रूस, चीन और ब्राजील से बेहतर है। उन्होंने इस बारे में सोमवार को कहा कि अमेरिका में मृत्यु दर भी सबसे कम है। ट्रंप ने कहा, 'हमारा देश उन देशों में शामिल है, जहां मृत्यु दर सबसे कम है।' हालांकि अमेरिका में 34 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अब तक इस बीमारी से यहां 1,37,000 लोगों की मौत हो गई है। ये दोनों की संख्याएं दुनिया के बाकी देशों से ज्यादा हैं। वहीं अधिक पॉजिटिव मामले मिलने वाली बात पर ट्रंप का कहना है कि इसके पीछे का कारण अधिक संख्या में जांच होना है। अमेरिका सबसे अधिक जांच कर रहा है, इसलिए यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या दुनिया के बाकी देशों से अधिक है। ट्रंप ने कहा, 'हम सबसे ज्यादा जांच कर रहे हैं। और जब आप जांच करते हैं, तो केस सामने आते ही हैं। तो हमारे सामने भी केस आए। मैं आपसे ये कह सकता हूं कि कुछ देश मरीज के अस्पताल या डॉक्टर के पास आने पर ही जांच कर रहे हैं।'
Published: undefined
कोरोना वायरस का कहर अभी दुनिया में और भी भयावह हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कुछ देश इससे निपटने में भयानक लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे में इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ता हुआ दिख रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर टेड्रोस ने कहा है कि कई देश कोरोना वायरस की लड़ाई को गलत दिशा में ले जा रहे हैं, यही कारण है कि ये वायरस दुनिया में बढ़ रहा है और लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है. WHO ने चेतावनी दी कि अगर सही नियमों का पालन नहीं हुआ तो वैक्सीन और इम्युनिटी कोई असर नहीं दिखाएंगे. क्योंकि केस तो बढ़ते ही जाएंगे. WHO ने कहा कि अगर सामान्य बातों का ध्यान नहीं रखा जाएगा, तो हालात बिगड़ेंगे. ऐसे में लोगों को हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना चाहिए। बता दें कि WHO का ये बयान तब आया है जब दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामले 1.3 करोड़ पहुंच गए हैं और हर रोज अब दो लाख नए केस सामने आ रहे हैं।
Published: undefined
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) मंगलवार को मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद से पहली बार व्यक्तिगत बैठक आयोजित करेगी। कोविड-19 महामारी के चलते तब से ये बैठक वर्चुअली आयोजित की जा रही थीं। संयुक्त राष्ट्र सचिवालय की घोषणाओं के अनुसार, मंगलवार की बैठक सुरक्षा परिषद के चैंबर की बजाय आर्थिक और सामाजिक परिषद के बड़े चैंबर में आयोजित की जाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि जगह का परिवर्तन सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता को देखते हुए किया गया है। यूएनएससी के मंगलवार को दो प्रस्तावों को पास करने उम्मीद है। इसके अलावा बैठक में कोलंबिया और महासभा के लिए परिषद की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा होगी।
Published: undefined
जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने बाढ़ से प्रभावित कुमामोटो प्रान्त की तबाही का जायजा लिया और स्थानीय नगरपालिकाओं को केंद्र सरकार के समर्थन का वचन दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को एक एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स (एसडीएफ) परिवहन विमान पर कागोशिमा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आबे ने एक नसिर्ंग होम का दौरा किया, जहां कुमा नदी के तटबंध टूटने से 14 लोग मारे गए थे आबे ने कुमामोटो के गवर्नर इकुओ कबाशिमा से भी मुलाकात की। 14 अन्य प्रांतों में मूसलाधार बारिश आने के चलते 105 नदियों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, इस आपदा के फलस्वरूप कुमामोटो में कम से कम 64 लोगों की जानें चली गईं, जबकि 27 प्रान्तों में 316 भूस्खलन हुए।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined