यूरोपीय संसद ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रूस को 'स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज़्म' (आतंकवाद का प्रायोजक राज्य) घोषित कर दिया है। यूरोपीय संसद के सांसदों ने रूस को आतंकवाद का प्रायोजक राज्य घोषित करने के पक्ष में वोट देते हुए इस बात की घोषणा। युद्ध के शुरू होने के बाद से ही रूस को आतंकवाद का प्रायोजक राज्य घोषित करने की मांग की जा रही थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की भी समय-समय पर इसकी मांग कर चुके है। और आज यूरोपीय संसद ने यह बड़ा फैसला ले लिया है।
यूरोपीय संसद ने रूस को आतंकवाद का प्रायोजक राज्य घोषित करने के विषय में कहा कि रूस ने जानबूझकर यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे, बुनियादी ढांचे, अस्पतालों, स्कूलों, दुकानों, आश्रय स्थलों और ऐसे ही अन्य नागरिक लक्ष्यों पर सैन्य हमलों को अंजाम देते हुए अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया और ये सभी आतंकी घटनाओं की श्रेणी में आती हैं। यूरोपीय संसद ने रूस के यूक्रेन पर किए हमलों को क्रूर और अमानवीय कृत्य करार देते हुए रूस को आतंकवाद का प्रायोजक राज्य घोषित कर दिया। इसके साथ ही यूरोपीय संसद ने अपने 27 सदस्य देशों को इस फैसले का अनुकरण करने के लिए कहा।
Published: undefined
यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को रूसी हमले में ध्वस्त हुई दो मंजिला इमारत में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। कीव के प्रशासन ने यह जानकारी दी। वहीं, रूसी हमलों के मद्देनजर कीव सहित पूरे यूक्रेन में आज हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया गया। सायरन बजने के कुछ ही समय बाद कीव में कई धमाकों की आवाज भी सुनाई दी, जिनसे लगा कि शहर में कई बम विस्फोट हुए हैं।
मेयर विटाली क्लिश्को ने टेलीग्राम पर लिखा है कि ‘‘राजधानी के बुनियादी ढांचों में से एक हमले की चपेट में आया है।’’ उन्होंने लोगों से ‘‘बंकरों में रहने को कहा है। हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन लगातार बज रहा है।’’
Published: undefined
अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के चेसापीक स्थित वॉलमार्ट में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ कीरिपोर्ट के अनुसार, चेसापीक पुलिस के मुताबिक, गोली चलने की सूचना देने वाला एक कॉल रात 10 बजकर 12 मिनट पर आया।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध ने गोली चलाई और फिर खुद को गोली मार ली। संदिग्ध को स्टोर मैनेजर माना जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी स्टोर के अंदर हुई और संदिग्ध ने अकेले ही यह काम किया।
हमले के पीछे के मकसद का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच चल रही है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, वॉलमार्ट ने कहा कि वह इस दुखद घटना से स्तब्ध है, हम पुलिस के साथ इस घटना पर काम रहे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्जीनिया राज्य की सीनेटर एल लुईस लुकास ने ट्विटर पर कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं और कहा, "मैं तब तक आराम नहीं करूंगी जब तक हम अपने देश में इस बंदूक हिंसा को समाप्त करने का समाधान नहीं ढूंढ लेते।" इससे पहले, अमेरिकी राज्य कोलोराडो में एक एलजीबीटी नाइट क्लब में एक बंदूकधारी द्वारा गोलीबारी किए जाने के कुछ ही दिनों बाद मंगलवार रात को यह हमला हुआ। कोलोराडो की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 17 अन्य घायल हो गए थे। 2019 में, टेक्सस के एल पासो शहर के वॉलमार्ट में गोलीबारी में 23 लोगों की मौत हो गई थी।
Published: undefined
चीन की स्व-निर्मित 16 मेगावाट अति-बड़ी क्षमता वाली पवनचक्की का निर्माण 23 नवंबर को पूरा हुआ। इसके चक्र का व्यास 252 मीटर है, और पंखों के घूमने का दायरा लगभग 50 हजार वर्ग मीटर है, जो करीब 7 मानक फुटबॉल मैदानों के बराबर है। वहीं, चक्र केंद्र की ऊँचाई जमीन से 146 मीटर ऊंची है, जो 50 मंजिला इमारत की ऊँचाई के बराबर है।
यह वर्तमान में दुनिया में सबसे बड़ी एकल-इकाई क्षमता, सबसे बड़े चक्र व्यास और प्रति मेगावाट सबसे हल्के वजन वाली पवनचक्की है। यह दशार्ता है कि चीन में बड़ी क्षमता वाले अपतटीय पवनचक्कियों के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी स्तर पर पहुंच गयी है। संचालन की स्थिति की निगरानी के लिए पवनचक्की का उच्च-स्तर का डिजिटलीकरण उपलब्ध है, जो इसे तूफान जैसे गंभीर मौसम के लिए ऑपरेशन मोड को समझदारी से समायोजित करने में सक्षम बनाता है। यह पवनचक्की की सुरक्षित और कुशल बिजली उत्पादन सुनिश्चित करता है।
जानकारी के अनुसार, एक 16 मेगावाट की अपतटीय पवनचक्की प्रति चक्कर 34.2 किलोवाट बिजली पैदा कर सकती है, जो प्रति वर्ष औसतन 6.6 करोड़ किलोवाट से अधिक स्वच्छ बिजली पैदा कर सकती है, और तीन सदस्यों वाले 36 हजार घरों के एक साल की बिजली खपत को पूरा कर सकती है। यह लगभग 22 हजार टन कोयले की बचत कर सकती है और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को लगभग 54 हजार टन कम कर सकती है।
Published: undefined
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, जो नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने इस सप्ताह के शुरू में हुए संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड सातवीं बार जीत हासिल की है। नेपाल द्वारा 2015 में नए संविधान की घोषणा के बाद रविवार का चुनाव दूसरा संसदीय चुनाव था, जिसने हिमालयी राष्ट्र को एक संघीय, धर्मनिरपेक्ष और गणतंत्र देश के रूप में प्रतिष्ठित किया।
चुनाव आयोग के अनुसार, देउबा निर्दलीय उम्मीदवार सागर ढकाल को हराकर डडेलधुरा से फिर से चुने गए हैं। देउबा ने डडेलधुरा सीट पर 25,534 वोट हासिल किए, जबकि ढकाल को 13,042 वोट मिले। 76 वर्षीय प्रधानमंत्री इससे पहले 2017 के आम चुनावों में इसी निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि सभा के सदस्य चुने गए थे। वह डडेलधुरा से 1991 से संसदीय चुनाव जीत रहे हैं और रिकॉर्ड सात बार विजयी रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined