सांप्रदायिक हिंसा को लेकर श्रीलंका की सरकार ने 10 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है। इसके लिए देश में हो रही हिंसक घटनाओं के पीछे मुस्लिम और बौद्ध समुदाय के बीच फैल रहे तनाव को बताया गया है।
Published: undefined
आपातकाल लगाने का फैसला कैबिनेट की विशेष मीटिंग में किया गया है। यह भी तय किया गया है कि जो लोग भी हिंसा करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
5 मार्च को कैंडी शहर में एक बौद्ध अनुयायी की मौत के बाद वहां धार्मिक हिंसा भड़क उठी। इसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया। श्रीलंका पुलिस का कहना है कि कैंडी जिले में सप्ताहांत से हिंसा और आगजनी जारी थी। इसके बाद से हिंसा देश के अन्य हिस्सों में भी फैलने लगी।
पिछले कुछ सालों से श्रीलंका में दो समुदायों के बीच तनाव चल रहा है। बौद्ध लोगों द्वारा मुस्लिमों पर आरोप लगाया जाता रहा है कि वे लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं और बौद्ध पुरातात्विक स्थलों को तोड़ रहे हैं।
श्रीलंका में आपातकाल घोषित करने के बाद टीम इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि इसके बावजूद पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: आज पहले टी-20 मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, रोहित की अगुआई में टीम इंडिया का पलड़ा भारी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined