दुनिया

Twitter के मालिक एलन मस्क का एक और बड़ा फैसला, अब ब्लू टिक पेड स्कीम को लेकर की ये बड़ी घोषणा

ब्लू टिक को लेकर हाल ही में जारी की गई Twitter की पॉलिसी में यह बड़ा बदलाव है। इससे पहले मस्क ने कहा था कि ब्लू टिक वैरिफिकेशन स्कीम 29 नवंबर से दोबारा शुरू कर दी जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के मालिक एलन मस्क ने 22 नवंबर, मंगलवार को घोषणा की कि वो ब्लू वेरिफाइड के रिलॉन्च को रोक रहे हैं, जब तक कि प्रतिरूपण को रोकने का हाई कॉन्फिडेंस नहीं है। एलन ने ये घोषणा ट्वीट के जरिए की है। एलोन मस्क ने कहा कि ट्विटर संगठनों और व्यक्तियों के लिए अलग-अलग रंग के चेक का उपयोग कर सकता है।

Published: undefined

मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, “ब्लू वेरिफाइड को फिर से लॉन्च करना तब तक के लिए रोक दिया गया है जब तक कि प्रतिरूपण को रोकने का हाई कॉन्फिडेंस नहीं है। शायद व्यक्तियों की तुलना में संगठनों के लिए अलग-अलग रंग की जांच का उपयोग करेंगे।”

Published: undefined

ब्लू टिक को लेकर हाल ही में जारी की गई Twitter की पॉलिसी में यह बड़ा बदलाव है. इससे पहले मस्क ने कहा था कि ब्लू टिक वैरिफिकेशन स्कीम 29 नवंबर से दोबारा शुरू कर दी जाएगी। इस फीचर में किए जा रहे सुधारों की जानकारी साझा करते हुए मस्क ने कहा था कि किसी भी वैरिफाइड अकाउंट के नाम को परिवर्तित करने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। कोई भी यूजर यह तब ही कर पाएगा, जब वह Twitter की शर्तों को पूरा कर लेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined