पश्चिमी एशियाई देशों तुर्की की धरती लगातार भूकंप से थर्रा रही है। तुर्की में शनिवार तड़के फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। यूरोपीय भूमध्य भूकंपीय केंद्र ने कहा कि यह भूकंप 05:27 GMT पर आया। इसका असर दक्षिण-पूर्व तुर्की में ज्यादा देखने को मिला। इस भूकंप का केंद्र 2 किलोमीटर की गहराई पर आदियमान प्रांत में सेलिखन शहर के उत्तर-पश्चिम में 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था।
Published: undefined
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि पहले से ही त्रासदी झेल रहे लोग घर से बाहर निकल आए। इससे पहले 6 फरवरी को 7.7 और 7.6 तीव्रता के दो भूकंप तुर्की में आए थे। इन दो भूकंपों के कारण सिर्फ तुर्की में 45000 से अधिक लोग मारे गए, जबकि लाखों की संख्या में लोग बेघर हुए। 11 तुर्की प्रांतों और सीरिया में भूकंप के बाद सैकड़ों आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं। हालांकि, दोनों देश अब भी पुराने भूकंप से हुई क्षति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
Published: undefined
उधर, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के दक्षिण में स्थित देश न्यूजीलैंड भी भूकंप के झटकों से हिल गया। जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक न्जीलैंड में केर्माडेक द्वीप समूह में शनिवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। USGS ने कहा कि भूकंप का केंद्र 152 किमी (94 मील) की गहराई में था। इससे पहले यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने 6.6 की तीव्रता और 183 किमी की गहराई का अनुमान लगाया था। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined