अफगानिस्तान में भूकंप से भीषण तबाही मची है। हेरात के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान के हेरात और अन्य पश्चिमी प्रांतों में भूकंप की वजह से भारी तबाही मची है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 320 से ज्यादा लोग मारे गए और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि करीब 1,000 घायलों को प्रांतीय राजधानी हेरात शहर के अस्पताल में ले जाया गया है। हेरात के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक मावलावी मूसा अशारी ने कहा कि भूकंप के कारण हेरात के जिंदाजान और घोरियन जिलों के 12 गांव नष्ट हो गए हैं।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के दो भूकंप आए।
इससे पहले देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक बयान में कहा गया था कि 15 लोग मारे गए और 40 घायल हो गए, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है।
Published: undefined
बयान में कहा गया है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बदगीस और फराह प्रांतों से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। भूकंप में कई घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।
बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है, इसमें कहा गया है कि प्रांतीय सरकार के अधिकारियों को भूकंप प्रभावित परिवारों को मानवीय सहायता की आपूर्ति करने के लिए सहायता एजेंसियों के साथ अपने आवश्यक प्रयासों का समन्वय करने का निर्देश दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined