रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की साजिश रचने और ड्रोन के जरिये हमला करने का आरोप लगाया है। रूस का दावा है कि यूक्रेन ने पुतिन की हत्या करने के लिए राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया। इस हमले में पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Published: undefined
रूस ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि कल रात राष्ट्रपति पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमले किए गए। रूस ने इसे आतंकवादी हमला करार देते हुए कहा कि यूक्रेन की ओर से आए दो ड्रोन को मार गिराया गया है। क्रेमलिन का कहना है कि पुतिन को इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और इस हमले के बाद पुतिन अब नोवो-ओगारेवो में अपने आवास में बने बंकर से ही काम करेंगे।
Published: undefined
इस बीच मॉस्को के मेयर ने ड्रोन की उड़ान पर बैन लगा दिया है। क्रेमलिन का कहना है कि 9 मई को होने वाले विक्ट्री डे परेड से पहले पुतिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश हुई है। ड्रोन हमले के बावजूद 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड तय समय पर होगी। इसके साथ ही रूस, यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब देने की तैयारी में जुट गया है। रूस ने कहा कि हमें जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है।
Published: undefined
रूस के राष्ट्रपति भवन के प्रेस सचिव ने बयान जारी कर बताया कि रूस को जब भी और जहां भी हमले का मौका मिलेगा, वह हिसाब बराबर करेगा। रूस का साफ कहना है कि यह आतंकवाद की सुनियोजित साजिश थी, जिसका मकसद पुतिन की जान लेना था। रूस के एक सांसद ने जेलेंस्की के आवास पर मिसाइल हमले की मांग की है। क्रीमिया से सांसद मिखाइल शेरेमेट ने मांग की है कि कीव में जेलेंस्की के आवास पर भी मिसाइल अटैक किया जाए।
Published: undefined
वहीं पुतिन की हत्या की साजिश रचने के रूस के आरोपों पर यूक्रेन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा है कि हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन कथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए तत्पर रहता है और दूसरों पर हमला नहीं करता है।
Published: undefined
गौरतलब है कि क्रेमलिन पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की फिनलैंड के दौरे पर हैं। जेलेंस्की ने फिनलैंड में कहा कि यह साल हमारी जीत के लिए निर्णायक होगा। रूसी आक्रमण से बचाव ही हमारी बातचीत का मुद्दा है। जेलेंस्की रूस से जारी युद्ध के बीच सामरिक मदद के लिए अपने सहयोगी देशों की लगातार यात्रा कर रहे हैं। उन्हें फिनलैंड से जल्द और विमान मिलने की उम्मीद है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined