दुनिया

खतरे की घंटी! जानवरों में भी फैल रहा कोरोना, डेनमार्क में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया कुत्ता

डेनमार्क के पर्यावरण और खाद्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि डेनमार्क में एक कुत्ते को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। वहीं अधिकारियों ने एक सप्ताह में दो उत्तरी जूटलैंड मिंक झुंडों में भी कोविड-19 संक्रमण के बारे में पता लगाया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

डेनमार्क के पर्यावरण और खाद्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि डेनमार्क में एक कुत्ते को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। वहीं अधिकारियों ने एक सप्ताह में दो उत्तरी जूटलैंड मिंक झुंडों में भी कोविड-19 संक्रमण के बारे में पता लगाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित कुत्ता नॉर्थ जुटलैंड फार्म के मालिक का है, जहां हाल ही में 46 मिंक के समूह से लिए गए नमूनों में दो मिंक संक्रमित पाए गए हैं।

Published: 21 Jun 2020, 12:42 PM IST

खाद्य, फिशरीज, इक्वल ऑपोर्च्यूनिटि मंत्री मोगेंस जेन्सेन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "फार्म के मालिक और कुत्ते को घर के बाहर अन्य जानवरों और लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए और स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।"

Published: 21 Jun 2020, 12:42 PM IST

इससे पहले गुरुवार को पश्चिमी डेनमार्क में उत्तरी जूटलैंड के एक फार्म में 11,000 मिंकों का एक झुंड में कोविड-19 संक्रमण पाए जाने के बाद एहतियाती उपाय के रूप में उन्हें मार दिया गया था। वर्तमान में इन दोनों फार्म्स में किसी भी जानवर का प्रवेश वर्जित किया गया है, जबकि कुछ लोगों को ही यहां प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति दी गई है।

डेनमार्क की सरकार देशभर में 120 चयनित फार्म का परीक्षण करना शुरू करेगी, ताकि यह देखा जा सके कि मिंक झुंडों में संक्रमण एक व्यापक समस्या है या नहीं।

Published: 21 Jun 2020, 12:42 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Jun 2020, 12:42 PM IST