पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दो हफ्ते की जमानत देते हुए 9 मई के बाद दर्ज मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। इसके बावजूद इमरान ने आशंका जताई है कि उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है। इमरान खान ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, इस बात का डर है कि जैसे ही मैं उच्च न्यायालय छोड़ूंगा, मुझे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published: undefined
पाक मीडिया ने खुलासा किया कि इमरान खान ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के लैंडलाइन के माध्यम से मुसरत जमशेद चीमा से बात की। हालांकि इमरान खान इस सवाल पर चुप रहे कि उन्होंने सौदा किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पत्नी बुशरा बीबी से बात करने की इजाजत दी थी, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है।
Published: undefined
इमरान का फिर गिरफ्तार होने का डर बिना कारण नहीं, क्योंकि हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच पंजाब पुलिस इमरान की गिरफ्तारी की वारंट लेकर इस्लामाबाद पहुंच चुकी ही। वहीं इमरान खान के खिलाफ दर्ज कई मामलों में लाहौर पुलिस खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद रवाना हो गई है। लाहौर पुलिस टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (जांच) कर रहे हैं।
Published: undefined
डॉन की खबर के मुताबिक, यह भी बताया गया कि इमरान खान के खिलाफ मामलों की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि वह पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी चाहता है। पीटीआई नेता सैयद जुल्फिकार बुखारी ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस भी ताजा गिरफ्तारी आदेश (पार्टी प्रमुख के लिए) लेकर अदालत पहुंची है।
Published: undefined
बता दें कि पाक सुप्रीम कोर्ट द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिए जाने के एक दिन बाद आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की जमानत याचिका पर विचार करते हुए पीटीआई अध्यक्ष को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दो हफ्ते की जमानत दे दी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने 9 मई के बाद इमरान पर दर्ज सभी मामलों में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। हालांकि, कोर्ट के इश फैसले इमरान की पुराने कई मामलों में गिरफ्तारी पर संशय बना हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined