दुनिया

हाईकोर्ट से राहत के बावजूद इमरान को फिर गिरफ्तार होने का डर, पंजाब के बाद लाहौर पुलिस भी इस्लामाबाद पहुंची

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भले इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत दे दी है, लेकिन पुराने कई मामलों में उनकी गिरफ्तारी पर संशय बना हुआ है। इस बीच पंजाब पुलिस इमरान की गिरफ्तारी की वारंट लेकर इस्लामाबाद पहुंच चुकी ही। वहीं लाहौर पुलिस भी पहुंचने वाली है।

हाईकोर्ट से राहत के बावजूद इमरान को फिर गिरफ्तार होने का डर
हाईकोर्ट से राहत के बावजूद इमरान को फिर गिरफ्तार होने का डर फोटोः IANS

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दो हफ्ते की जमानत देते हुए 9 मई के बाद दर्ज मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। इसके बावजूद इमरान ने आशंका जताई है कि उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है। इमरान खान ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, इस बात का डर है कि जैसे ही मैं उच्च न्यायालय छोड़ूंगा, मुझे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published: undefined

पाक मीडिया ने खुलासा किया कि इमरान खान ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के लैंडलाइन के माध्यम से मुसरत जमशेद चीमा से बात की। हालांकि इमरान खान इस सवाल पर चुप रहे कि उन्होंने सौदा किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पत्नी बुशरा बीबी से बात करने की इजाजत दी थी, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है।

Published: undefined

इमरान का फिर गिरफ्तार होने का डर बिना कारण नहीं, क्योंकि हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच पंजाब पुलिस इमरान की गिरफ्तारी की वारंट लेकर इस्लामाबाद पहुंच चुकी ही। वहीं इमरान खान के खिलाफ दर्ज कई मामलों में लाहौर पुलिस खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद रवाना हो गई है। लाहौर पुलिस टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (जांच) कर रहे हैं।

Published: undefined

डॉन की खबर के मुताबिक, यह भी बताया गया कि इमरान खान के खिलाफ मामलों की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि वह पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी चाहता है। पीटीआई नेता सैयद जुल्फिकार बुखारी ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस भी ताजा गिरफ्तारी आदेश (पार्टी प्रमुख के लिए) लेकर अदालत पहुंची है।

Published: undefined

बता दें कि पाक सुप्रीम कोर्ट द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिए जाने के एक दिन बाद आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की जमानत याचिका पर विचार करते हुए पीटीआई अध्यक्ष को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दो हफ्ते की जमानत दे दी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने 9 मई के बाद इमरान पर दर्ज सभी मामलों में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। हालांकि, कोर्ट के इश फैसले इमरान की पुराने कई मामलों में गिरफ्तारी पर संशय बना हुआ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया