दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलु-नताल प्रांत में पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 443 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 63 लोग लापता हैं। वहीं बाढ़ की तबाही से पूरा प्रांत मलबे में तब्दील हो गया है। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Published: undefined
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्वाजुलु-नेटाल प्रांतीय प्रीमियर सिहले जिकलाला ने रविवार को कहा, "पिछले दिनों में तत्काल बचाव मिशन और नुकसान का सर्वेक्षण करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हालांकि अभी भी प्रांत को इस मलबे से बाहर निकालने का काम तेजी से जारी है।"
Published: undefined
जिकलाला ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी पुलिस और राष्ट्रीय रक्षा बलों ने बचाव अभियान में मदद के लिए पायलटों और चालक दल को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में पानी की समस्या हुई, जबकि अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बाधित हुई है। अब तक 8,329 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए और 3,937 पूरी तरह से नष्ट हो गए। साथ ही 13,556 घर प्रभावित हुए।
Published: undefined
जिकलाला ने कहा कि ये बाढ़ अब तक की सबसे भीषण तबाही में से एक है। जिकलाला ने कहा, "इस बाढ़ में लोगों का जीवन, उनके घर और जरूरी बुनियादी ढांचे सबकुछ तबाह हो गया है।" सबकुछ फिर से खड़ा करने में काफी मशक्कत के साथ एक लंबा समय लगेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined