दुनिया

गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 24,620 पहुंचा, 61,830 लोग हो चुके हैं घायल

7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुए इजरायल-हमास संघर्ष में 61,830 फिलिस्तीनी लोग घायल हुए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 24,620 हो गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान 172 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 326 अन्य को घायल कर दिया।

इसमें कहा गया है कि 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुए इजरायल-हमास संघर्ष में 61,830 फिलिस्तीनी लोग घायल हुए हैं।

Published: undefined

फिलिस्तीन टीवी ने बताया कि बुधवार रात दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर रफा में इजरायली बमबारी में कम से कम 19 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकांश बच्चे और महिलाएं थीं।

इसमें कहा गया है कि उधर वेस्ट बैंक में, 30 घंटे से ज्यादा समय तक चले बड़े सैन्य अभियान के दौरान तुल्कर्म में इजरायली सेना द्वारा मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।

Published: undefined

आधिकारिक फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायली-फिलिस्तीनी संघर्ष का एक नया दौर शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में इजरायली गोलीबारी में कम से कम 367 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined