बांग्लादेश में करातोया नदी में रविवार को हुए नाव पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 32 हो गई, जबकि 30 से अधिक लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि रविवार दोपहर राजधानी ढाका से 468 किलोमीटर दूर पंचगढ़ जिले में करीब 100 यात्रियों को लेकर जा रही खचाखच भरी एक नाव करातोया नदी में पलट गई, जिससे एख बड़ा हादसा हो गया।
Published: undefined
अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह सात और शव बरामद किए गए, जिससे रविवार को हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई। उन्होंने कहा कि नाव को किनारे तक खींच लिया गया था। लापता लोगों को तलाशने का अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि नाव ओवरलोडिंग के कारण डूब गई।
Published: undefined
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचावकर्मी नदी के तेज बहाव में भी काम कर रहे थे। यहां बता दें कि बांग्लादेश में नाव डूबने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इस दक्षिण एशियाई देश में नाव अभी भी परिवहन का एक प्रमुख साधन है और नदियों में चलने वाली ज्यादातर नावें खचाखच भरी होती हैं, जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined