तुर्की और सीरिया में भूकंप से मची तबाही के बाद बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 21 हजार से ज्यादा लाशें मलबे से निकाली जा चुकी हैं। हजारों घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
तुर्की और सीरिया में चारों तरफ तबाही का मंजर है। सैकड़ों इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई हैं। इन इमारतों के मलबे में अभी भी बड़ी संख्या में लोग दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Published: undefined
अदाना, अदियामन, दियारबाकिर, गजियंटेप, हेते, कहरामनमारस, किलिस, मालट्या, उस्मानिया, और सानलिसुरफा के 10 क्षेत्रों से पीड़ितों और व्यापक नुकसान की सूचना मिली है। एएफएडी ने अपने अपडेट में कहा कि 113,200 से अधिक खोज और बचाव कर्मी वर्तमान में काम में जुटे हैं और कुल 28,044 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें से 4,607 लोगों को सड़क और 23,437 लोगों को हवाई मार्ग से भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे देशों से मदद के लिए आने वाले 5,709 कर्मियों को आपदा क्षेत्र में भेजा गया है। बचाव दल के अलावा, कंबल, तंबू, भोजन और मनोवैज्ञानिक सहायता दलों को भी प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया। एएफएडी ने यह भी कहा कि बचे हुए लोगों को आश्रय देने के लिए कुल 92,738 टेंट लगाए गए हैं। इसके अलावा 5,557 वाहनों को आपदा क्षेत्र में भेजा गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में भूकंप के कारण मरने वालों की कुल संख्या 3,162 है।
Published: undefined
सीरियाई राज्य मीडिया और अन्य अधिकारियों के अनुसार कुल मौतों में से 1,900 देश के उत्तर-पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में दर्ज की गई, जबकि युद्धग्रस्त राष्ट्र के सरकार-नियंत्रित हिस्सों में 1,262 मौतें दर्ज की गईं हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के इंसीडेंट रिस्पांस मैनेजर रॉबर्ट होल्डन ने जिनेवा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, पानी, ईंधन, बिजली और संचार तक बाधित पहुंच के साथ अब हजारों लोग बिगड़ते और भयावह परिस्थितियों में खुले में जीवित हैं।
तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहामनमारस में सोमवार सुबह 4.17 बजे विनाशकारी 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कुछ मिनट बाद गजियांटेप प्रांत में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। 7.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र गजियांटेप में नूरदागी से 23 किमी पूर्व में 24.1 किमी की गहराई में था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined