अमेरिकी इजरायली क्रिप्टोकरेंसी लेंडिंग प्लेटफॉर्म सेल्सियस ने अपने 150 कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिप्टो बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है, जिसे देखते हुए सेल्सियस ने अपने एक चौथाई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसने पिछले महीने 'अत्यधिक खराब बाजार परिदृश्य' का हवाला देते हुए क्रिप्टो की सभी निकासी पर भी रोक लगा दी थी।
Published: undefined
इजराइली मीडिया कंपनी कैल्कलिस्ट के अनुसार सेल्सियस ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा, "हम जितनी जल्दी हो सके तरलता और संचालन को स्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं। हम इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरे समुदाय और सभी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं।"
Published: undefined
सेल्सियस ने गत साल के अंत में 75 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। कंपनी का वेल्यूएशन उस वक्त तीन अरब डॉलर था। अमेरिकी-इजरायल कंपनी ने इस साल मई तक 8.2 अरब डॉलर मूल्य के ऋण संसाधित किए थे और इसके पास 11.8 अरब डॉलर की परिसंपत्ति थी।
Published: undefined
पिछले महीने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वॉल्ड ने अपने लगभग 30 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय लिया था। सिंगापुर स्थित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाईबिट ने 2,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। कॉइनबेस, जेमिनी, क्रिप्टो डॉट कॉम और अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज ने भी कर्मचारियों की छंटनी की घोषणाएं की हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined