दुनिया

यहां जितने लोग कोरोना से नहीं मरे, उससे कहीं ज्यादा लॉकडाउन में पुलिस ने ली जान!

अमेरिका के कुछ शहरों से भी लॉकडाउन के विरोध की खबरें आ रही हैं। यहां लोगों ने सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का विरोध किया है। लेकिन नाइजीरिया में लॉकडाउन को लेकर 18 लोगों की जान चली गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो पाया है। हालांकि दुनियाभर के वैज्ञानिक इसमें लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी ने दावे के साथ ये नहीं कहा है कि कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार हो गया है जो शत प्रतिशत कारगर है। इसलिए जहां भी यह वायरस फैला है, वहां लॉकडाउन किया गया है। फिलहाल लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन ही सबसे कारगर तरीका माना जा रहा है। हालांकि कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे और घरों से बाहर निकल रहे हैं। कई जगह इसका विरोध भी हो रहा है। अमेरिका के कुछ शहरों से भी लॉकडाउन के विरोध की खबरें आ रही हैं। यहां लोगों ने सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का विरोध किया है। लेकिन नाइजीरिया में लॉकडाउन को लेकर 18 लोगों की जान चली गई है।

Published: 18 Apr 2020, 1:25 PM IST

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को लेकर नाइजीरिया की पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने 18 लोगों की हत्या कर दी है। जबकि घटना के वक्त तक कोरोना वायरस से नाइजीरिया में सिर्फ 12 लोगों की मौतें हुई थीं। वहीं, शनिवार सुबह तक कोरोना से मरने वालों की संख्या नाइजीरिया में 17 हो गई है।

Published: 18 Apr 2020, 1:25 PM IST

लोगों की हत्या का खुलासा तब हुआ जब आम लोगों ने नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन को घटना से जुड़े वीडियो भेजे। कमिशन का कहना है कि 30 मार्च को लॉकडाउन किए जाने से अब तक 18 लोगों को सुरक्षा बलों ने मार दिया है। बता दें कि नाइजीरिया में अब तक कोरोना के 493 मामले सामने आए हैं। लेकिन सघन आबादी होने की वजह से यहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैेलने का डर बना हुआ है।

Published: 18 Apr 2020, 1:25 PM IST

गौरतलब है कि नाइजीरिया की पुलिस और दूसरे सुरक्षा बलों की छवि क्रूर एजेंसी की रही है। काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशन्स के मुताबिक, बीते एक साल में देश की एजेंसियों ने करीब 1476 लोगों की हत्या कर दी। ह्यूमन राइट्स कमिशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान आठ अलग-अलग घटनाओं में 18 लोगों की हत्या कर दी गई।

ऐसी घटना के खिलाफ लोग ह्यूमन राइट्स कमिशन में शिकायत भी कर रहे हैं। कमिशन का कहना है कि उनके पास अब तक 100 से ऐसी शिकायतें मिली है। घटना पर अभी तक सुरक्षा बलों ने कोई कुछ नहीं कहा है। ह्यूमन राइट्स कमिशन की रिपोर्ट पर नाइजीरियाई सुरक्षाबलों का कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Published: 18 Apr 2020, 1:25 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Apr 2020, 1:25 PM IST