कोरोना का कहर दुनिया भर में जारी है। चीन से शुरू हुआ COVID-19 का प्रकोप पूरी दुनिया फैल गया है। इटली, स्पेन, अमेरिका, जर्मनी समते सभी बड़े देश इसके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा मौते इटली में हुई है, वहीं स्पेन और अमेरिका में भी मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि चीन में कोरोना का कहर कम हो गया है, लेकिन जो नए रिपोर्ट सामने आ रहे हैं वो कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। रविवार को चीन में कोरोना के 39 कन्फर्म केस सामने आए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इनमें से 38 वैसे लोगों में संक्रमण पाया गया जो विदेश से चीन वापस लौटे हैं।
Published: 06 Apr 2020, 2:00 PM IST
चीन के एक अधिकारी ने कहा कि बीजिंग में लंबे समय तक कोरोना को लेकर अलर्ट और सावधानी बरती जाएगी, क्योंकि विदेश से लगातार चीन के लोग वापस लौट रहे हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि COVID-19 का एक घरेलू केस सामने आया है जबकि 38 ऐसे लोगों में संक्रमण पाया गया जो विदेशों से चीन वापस लौटे हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में पहली बार चीन के वुहान में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद लगातार वहां कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा। मार्च के अंत तक चीन में 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई लेकिन उसके बाद चीन में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण बिल्कुल कम हो गया। जबकि दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा।
Published: 06 Apr 2020, 2:00 PM IST
हालांकि चीनी अधिकारियों को फिर से चीन में कोरोना का खतरा नजर आ रहा है। उन्हें डर है कि कहीं फिर से चीन में यह वायरस फैल न जाए, क्योंकि चीन अब दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कर वापस ला रहा है। ऐसे में जो भी चीनी नागरिक विदेश से लौट रहे हैं उनमें से ज्यादातर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस से चीन में अब तक कुल 3,331 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को भी वुहान में एक शख्स की कोरोना के कारण मौत हो गई। जबकि अबतक चीन में 81,708 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से 77,078 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि 1,299 लोगों का इलाज अब भी जारी है।
Published: 06 Apr 2020, 2:00 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Apr 2020, 2:00 PM IST