कोरोना वायरस से दुनिया के कई बड़े देश अब भी परेशान हैं। कई जगह लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं। यूरोप और अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। ब्रिटेन का भी बुरा हाल है। यहां तो कई जगह फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं जर्मनी, फ्रांस समेत कई यूरोपियन देश फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी में हैं। जर्मनी ने तो एक माह के लिए दोबारा रेस्टोरेंट और बार बंद करने का आदेश तक जारी कर दिया है।
Published: 29 Oct 2020, 1:56 PM IST
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जर्मनी के शीर्ष अधिकारियों से प्रतिबंधों को सख्त करने को लेकर चर्चा की है। वहीं, फ्रांस में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस सामने आने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना को लेकर नए नियम और प्रतिबंधों को लेकर तैयार रहने की बात कही है। WHO के आंकड़ों के मुताबिक, यूरोप में पिछले एक हफ्ते में 37 फीसदी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। यहां रिकॉर्ड 13 लाख नए मरीज आए हैं। कहा जा रहा है कि यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
Published: 29 Oct 2020, 1:56 PM IST
वहीं ब्रिटेन में भी कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालात ये हैं कि कई शहरों में सख्त लॉकडाउन तक लगाना पड़ा है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस ने संक्रमण को काबू करने के लिए वेल्स, ग्रेटर मैनचेस्टर, लिवरपूल सिटी, लंकाशायर, साउथ यॉर्कशायर और स्कॉटलैंड में लॉकडाउन लगाया है। यहां लोगों को घर से बाहर निकलने से मना किया गया है।
Published: 29 Oct 2020, 1:56 PM IST
कोरोना के जानकार पहले से ही कहते रहे हैं कि सर्दियों में यह वायरस और भी खरतनाक हो सकता है। सर्दियों के बढ़ने के साथ ही यूरोप में यह वायरस अपना भयानक रूप दिखाना शुरू कर चुका है। यूरोप में हाल ही में 2,05,809 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे। इनमें सबसे ज्यादा फ्रांस से 45 हजार और ब्रिटेन में 23 हजार मामले आए है। यूरोप में पिछले एक हफ्ते में 37 फीसदी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
Published: 29 Oct 2020, 1:56 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Oct 2020, 1:56 PM IST