दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। इस महामारी से पूरी दुनिया में अब तक 37,27,937 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबति मौतों का आंकड़ा 2,58,344 तक पहुंच चुका है। वहीं, 12 लाख 42 हजार 407 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मरने वालों की संख्या 72 हजार को पार कर 72, 271 पहुंच गई है और 12 लाख 37 हजार 633 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद स्पेन, इटली, यूके, फ्रांस और जर्मनी है। ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक की है।
Published: undefined
इससे पहले जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस और इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक, मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम के छह बजे तक अमेरिका में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,201,337 तक पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में महामारी से मरने वाले मरीजों की तादात 70,646 है।
सीएसएसई के मुताबिक, न्यूयॉर्क इनमें सबसे अधिक प्रभावित है, जहां 321,192 मामले और 25,073 मौतें होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यू जर्सी है, जहां कुल मामले 130,593 है और 8,244 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। अन्य कई ऐसे राज्य हैं, जहां 50,000 से अधिक मामले हैं, उनमें मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, कैलीफोर्निया और पेंसिल्वेनिया प्रमुख हैं।
संयुक्त राज्य अमेरिका में अब तक इस महामारी ने 70,000 से अधिक लोगों की जानें ले चुकी है, जो दुनिया भर से दर्ज वायरस से हुए लोगों की मौतों का एक चौथाई से अधिक है। ऐसे में यहां की जनता महामारी से भलीभांति निपट न पाने के चलते फेडरल सरकार से नाराज हैं।
Published: undefined
स्पेन: इस देश की बात करे तो यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 25 हजार से ज्यादा है। इससे संक्रमितों की संख्या 250,561 है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 154,718 है।
इटली: इस देश की बात करे तो यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 29,315 है। इस महामारी से संक्रमितों होने वालों की संख्या 213,013 है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 85,231है।
यूके: इस देश की बात करे तो यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 29,427 है। इस महामारी से संक्रमितों होने वालों की संख्या 194,990 है।
फ्रांस: इस देश की बात करे तो यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 25,531 है। इस महामारी से संक्रमितों होने वालों की संख्या 170,551 है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 52,736 है।
जर्मनी: इस देश की बात करे तो यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,993 है। इस महामारी से संक्रमितों होने वालों की संख्या 167,007 है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 135,100 है।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में मरीजों की संख्या 49 हजार के पार, अब तक 1694 मौतें, जानें टॉप 5 राज्यों में कैसे हैं हालात
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined