पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बेहाल है। अब तक जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक दुनिया भर में इस जानलेवा वायरस से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1,697,802 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अमेरिका दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना वायरस से एक ही दिन में 2,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार पिछले 24 घंटों में अमेरिका 2,108 लोगों की मौत हुई है।
Published: 11 Apr 2020, 8:59 AM IST
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अगर इस महामारी से मौतों का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो आज अमेरिका मौतों के मामले में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली को भी पीछे छोड़ देगा। इटली में कोरोना वायरस से अभी तक 18,849 मौतें हुई हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।
Published: 11 Apr 2020, 8:59 AM IST
कोरोना से हो रही मौतों से न्यूयॉर्क में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां के एक कपल ने बताया कि जब उन्होंने अपने घर की खिड़की से बाहर देखा तो उन्हें शवों को ले जा रहे कई वाहन दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यह बेहद डरावना सीन था। हमें वाहनों में इतने शव नजर आए कि हमने उन्हें गिनना ही छोड़ दिया। अमेरिका में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अकेले न्यूयॉर्क में 6000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
Published: 11 Apr 2020, 8:59 AM IST
कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद अमेरिका में महज तीन हफ्तों में 1.68 करोड़ अमेरिकी नागरिकों की नौकरी चली गई है। इससे यह जाहिर होता है कि महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को किस कदर घुटनों के बल ला दिया है।
इसे भी पढ़ें: 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री कर सकते हैं घोषणा
Published: 11 Apr 2020, 8:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Apr 2020, 8:59 AM IST