दुनिया के कई देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट कहर बरपा रहा है। यूके और अमेरिका में बुरा हाल है। यूके से जो ताजा खबर सामने आई है वह परेशान करने वाली है। यूके में कोरोना का कहर देखने को मिला है। यहां सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। एक दिन संक्रमण के एक लाख से ज्यादा मामले मिले हैं। पिछले हफ्ते संक्रमण के अधिकतम केस 93,045 थे।
Published: 23 Dec 2021, 8:45 AM IST
यूके के अधिकारियों मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 106,122 संक्रमित सामने आए थे। कोरोना की पिछली लहर में यूके में एक दिन में अधिकतम 68000 सामने आए थे। इस बार कोरोना हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
Published: 23 Dec 2021, 8:45 AM IST
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने 'गेट बूस्टेड नाउ' रुख को एक बार फिर दोहराया है। चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते अतिरिक्त उपायों की जरूरत हो सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन को गंभीरता से लेने की जरूरत है। यूके की संयुक्त समिति ने टीकाकरण पर कहा कि कोविड के हाई रिस्क वाले बच्चों को वैक्सीन दी जानी चाहिए।
वहीं, यूके में मंगलवार तक 968,665 लोगों को बूस्टर और कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जेसीवीआई ने कहा कि 5 से 11 साल के बच्चे जो खते में हैं, उन्हें प्राथमिक कोर्स या फर्स्ट एड देने की जरूरत है।
Published: 23 Dec 2021, 8:45 AM IST
दुनिया में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत को भी सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि भारत में ओमिक्रॉन धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है। कुछ ही दिनों में देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 234 तक पहुंच गया है। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आए हैं।
Published: 23 Dec 2021, 8:45 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Dec 2021, 8:45 AM IST