जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोविड -19 के कुल मामलों की संख्या 13 मिलियन यानि कि 1.3 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं इस वायरस से दुनिया में 5.72 लाख से अधिक हो मौतें हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में मंगलवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,30,70,097 और मृत्यू संख्या 5,72,411 बताई है।
Published: undefined
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण और मृत्यु अमेरिका में क्रमश: 33,63,056 और 1,35,605 है। इसके बाद ब्राजील 18,84,967 मामलों और 72,833 मौतों के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है। भारत 8,78,254 मामलों के साथ संक्रमण की संख्या में तीसरे स्थान पर है।
Published: undefined
सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि इसके बाद रूस (7,32,547), पेरू (3,30,123), चिली (3,17,657), मैक्सिको (3,04,435), यूके (29,29,691), दक्षिण अफ्रीका (2,87,796), ईरान ( 2,59,652), स्पेन (2,55,953), पाकिस्तान (2,51,625), इटली (2,43,230), सऊदी अरब (2,35,111), तुर्की (2,14,001), फ्रांस (2,09,640), जर्मनी (2,00,180), बांग्लादेश (1,86,894), कोलंबिया (1,50,445), कनाडा (1,09,984), कतर (1,04,016) और अर्जेंटीना (1,03,265) हैं।
वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों यूके (44,915), मैक्सिको (35,491), इटली (34,967), फ्रांस (30,032), स्पेन (28,406), भारत (23,174), ईरान (13,032), पेरू (12,054) और रूस (11,422) हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined