दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण से दुनिया भर में हुई मौतों का आंकड़ा 880,000 के पार पहुंच गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 880,779 के पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,69,51,838 पहुंच गया है।
Published: undefined
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका सबसे बुरी तरह प्रभावित है और यहां अब तक 6,262,989 संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 188,711 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 447 मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रलाय ने बताया कि ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 14,521 नए मामले आने के साथ 4,137,521 हो गई है। ब्राजील में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 126,650 हो गया है। यहां अबतक 33 लाख से अधिक कोरोना के मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
Published: undefined
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2988 नए मामले सामने आए हैं जोकि 22 मई को आए 3,287 मामलों के बाद अबतक की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 347,152 हो गई है जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 41,551 पहुंच गई है।
ब्रिटेन के राजनीतिक गलियारों में प्रकाशित हुई आधिकारिक रिपोर्ट ने हलचल मचा दी जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने स्वीकार किया कि कोरोना के बढ़ते मामले, चितां का विषय हैं। हैनकॉक ने कहा कि अधिकांश नए मामल युवाओं में पाए गए हैं और ऐसे में उनसे गुजारिश है कि वह अपने घर के बड़े बुजुर्गों को यह संक्रमण फैलने न दे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined