लेबनान में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसके बाद से सभी रेस्तरां, बार, कैफे, जिम और मॉल बंद हो गए हैं। ये फैसला कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को लागू हुए लॉकडाउन के तहत देश के अधिकांश क्षेत्रों में पुलिस तैनात की गई है जो प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार है।
Published: undefined
कार्यवाहक प्रधानमंत्री हसन दीएब ने देश के नागरिकों से अर्थव्यवस्था के मुकाबले स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है। दीएब ने कहा, लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है, लेकिन यह देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों को बढ़ाने का एक मौका है, पिछले कुछ हफ्तों में कोरोनोवायरस संक्रमण में नाटकीय वृद्धि हुई है।
Published: undefined
लेबनान में कोविड-19 संक्रमण की संख्या 100,000 से अधिक हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 800 के करीब पहुंच रही है। देश 21 फरवरी से वायरस से लड़ रहा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined