चीन के युन्नान में मौजूद सदियों पुरानी नजियायिंग मस्जिद की गुंबददार छत को गिराने के लिए पहुंची पुलिस और इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों में जमकर भिड़ंत हो गई। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी हुआ। प्रदर्शनकारियों के तेवर देख पुलिस पीछे हट गई, लेकिन उसने प्रदर्शनकारियों को आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया है।
Published: undefined
दरअसल दक्षिणी-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मुस्लिम आबादी काफी अधिक है। हाल के वर्षों में नजियायिंग मस्जिद में एक नई गुंबददार छत के साथ-साथ कई मीनारों को बनाया गया था।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में कोर्ट ने अतिरिक्त निर्माण को अवैध करार देते हुए इसे तोड़ने का आदेश दिया था। ताजा कार्रवाई उसी आदेश के आलोक में की गई, जिसने प्रदर्शनों को भड़का दिया है।
Published: undefined
सोशल मीडिया पर मौजूद शनिवार की घटना के वीडियो में युन्नान के नागू कस्बे में 13वीं सदी की नजियायिंग मस्जिद के बाहर भीड़ दिखाई दे रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद के गेट के पास पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसे सैकड़ों सशस्त्र पुलिस जवानों और ऑफिसर ने घेरा हुआ है।
प्रदर्शन के वीडियो में पुलिस बलपूर्वक मस्जिद में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है, जिन्हें मस्जिद में प्रवेश करने से रोकने के लिए कुछ लोगों को पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो क्लिप में पुलिस को बाद में पीछे हटते हुए और भीड़ को नजियायिंग मस्जिद में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है।
Published: undefined
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टोंगहाई काउंटी पुलिस ने नागू में रविवार को एक बयान जारी कर प्रदर्शनकारियों को 6 जून तक पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया है। अब तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नोटिस में कहा गया है कि जो लोग स्वेच्छा से खुद को बदल लेंगे और सच्चाई से उल्लंघन और अपराधों के आरोपों को स्वीकार कर लेंगे उन्हें कम सजा दी जाएगी। झड़प को सामाजिक प्रबंधन आदेश की गंभीर बाधा कहते हुए, अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से सक्रिय रूप से रिपोर्ट करने का भी आग्रह किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined