चीन के वुहान शहर से जिस कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी, एक बार फिर उसी जगह कोरोना का नया मामला सामने आया है। लेकिन इस बार हैरान करने वाली खबर ये है कि ये वायरस वुहान में पैदा नहीं हुआ बल्कि विदेश के रास्ते ये वुहान पहुंचा है। जिसके बाद से कोरोना के तंडव का गवाह रहा वुहान शहर एक बार फिर सहमा हुआ है।
Published: undefined
दरअसल, ये कोरोना इंग्लैंड के रास्ते दुबई होते हुए चीन के वुहान पहुंचा। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक चीनी छात्र जो इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहा था, उसका अपने देश वापस आते समय इंग्लैंड में उसका टेस्ट किया गया था, लेकिन उस समय पता चला था कि उसे कोरोना नहीं है। इसलिए उसे चीन जाने की अनुमति मिली लेकिन वुहान पहुंचने तक वह पॉजिटिव हो चुका था। 16 साल का ये छात्र जिसका नाम झोउ है, वह कोरोना संक्रमण से लगभग मुक्त हो चुके वुहान में फिर कोरोना को लेकर आ गया है। आपको बता दें, वुहान में पिछले 10 दिनों में सिर्फ एक ही कोरोना वायरस का मामला सामने आया था, लेकिन अब इस छात्र में कोरोना की पुष्टि के बाद सरकार टेंशन में आ गई।
Published: undefined
वुहान के स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि यह झोउ वुहान का पहला इंपोर्टेड केस है। यानी पहला केस जो विदेश से संक्रमित होकर वुहान आया हो, जबकि उसके अंदर कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। हुबेई प्रांत में लॉकडाउन हटने की खबर पाकर झोउ इंग्लैंड के न्यूकैसल शहर से दुबई होते हुए बीजिंग पहुंचा। इसके बाद वह वुहान पहुंचा। बताया जा रहा है कि झोऊ 21 मार्च को न्यूकैसल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां उसकी जांच हुई तो उसमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। इसिलए उसे आगे जाने दिया गया। जब वह बीजिंग पहुंचा तब भी उसमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे। 23 मार्च को बीजिंग से वुहान हाईस्पीड ट्रेन से निकला। वुहान पहुंचते ही उसे आइसोलेशन में रख दिया गया। इस दौरान उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए। उसका 28 मार्च को न्यूक्लिक एसिड टेस्ट कराया गया। तब पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है।
Published: undefined
आपको बता दें, कोरोना जो महामारी बन चुका है उसकी शुरूआत चीन के वुहान से ही हुई थी। वुहान के बाद देखते ही देखते ये वायरस बाकी के राज्यों और दुनियाभर में फैल गया। इस वायरस से अबतक दुनियाभर में 882,068 लोग चपेट में आ गए। वहीं 44,136 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई है। चीन ने काफी हद तक इस वायरस पर काबू पा लिया है। लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर रहने वाले चीन का नाम अब चौथे नंबर पर लिया जा रहा है। चीन में अबतक इस वायरस से 81 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 3 हजार से ज्यादा है। वहीं इटली में इस भयानक वायरस से सबसे ज्यादा 12 हजार लोगों की मौत हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined