चीन ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वह कोविड संक्रमण या मौत के आंकड़ों को छिपा रहा है। मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। साउथ चाइना मॉनिर्ंग पोस्ट के अनुसार वाशिंगटन, डीसी में बीजिंग के दूतावास ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सहित कई देशों द्वारा लगाए गए आरोपों का प्रतिवाद किया, जिसमें चीन द्वारा वास्तविक कोविड आंकड़ों को रोके जाने की आलोचना की गई थी। बीजिंग के वाशिंगटन दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, चीन ने हमेशा अपनी जानकारी और डेटा को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जिम्मेदारी से साझा किया है।
Published: undefined
चीनी वैज्ञानिक अब डेटा के बारे में और चर्चा करने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पिछले महीने डब्ल्यूएचओ के साथ डेटा का आदान-प्रदान किया गया है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि जमीनी स्तर पर व्यापक जानकारी के अभाव में विभिन्न देशों द्वारा चीन से यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को समझा जा सकता है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने दैनिक कोविड -19 केस डेटा प्रकाशित करना बंद कर दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined