चीन ने जो बाइडेन प्रशासन को एक तरह से ठेंगा दिखाते हुए अपने उस जनरल को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है, जिस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए थे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की विधायिका ने सर्वसम्मति से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आधुनिकीकरण अभियान के अनुभवी जनरल ली शांगफू को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त करने की पुष्टि की है।
Published: undefined
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों ने कहा कि ली शांगफू की पृष्ठभूमि को देखते हुए वाशिंगटन उन पर करीबी से नजर रखेगा, भले ही इस पद को काफी हद तक कूटनीतिक और औपचारिक माना जाता है। 2018 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने ली शांगफू और चीन के उपकरण विकास विभाग पर रूसी हथियार खरीदने के आरोप में प्रतिबंध लगा दिया था।
Published: undefined
ली शांगफू की नियुक्ति की पुष्टि चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की रविवार की बैठक के दौरान की गई। अन्य वरिष्ठ नियुक्तियों में चार नए वाइस प्रीमियर शामिल हैं- डिंग जुक्सियांग, हे लिफेंग, झांग गुओकिंग और लियू गुओझोंग। नए प्रीमियर के द्वारा उनके नामांकन के बाद, ये चारों स्टेट काउंसिल में वाइस प्रीमियर के रूप में काम करेंगे, जो तीन साल के सख्त शून्य-कोविड प्रतिबंधों के बाद चीन की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए जिम्मेदार निकाय है।
Published: undefined
रक्षा मंत्री के रूप में ली शांगफू की नियुक्ति बीजिंग और वाशिंगटन के बीच बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों के समय हुई है। सीएनएन ने बताया कि रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि चीन के उपग्रह कार्यक्रम में काम करने वाले एक टेक्नोक्रेट और एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में ली का इतिहास उनकी नई भूमिका में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined