चीन के शानदोंग प्रांत के लियाओचेंग शहर में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हादसे के बाद एक कर्मचारी लापता बताया जा रहा, जिसकी तलाश में राहत और बचाव अभियान जोर-शोर से जारी है।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह सिनोकेम होल्डिंग्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत चलने वाली लक्सी केमिकल ग्रुप के हाइड्रोजन पेरोक्साइड उत्पादन क्षेत्र में हुई। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि कई किलोमीटर दूर तक धुंए का गुबार देखा जा सकता था, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
Published: undefined
विस्फोट के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इससे पहले, पांच लोगों के मृत पाए जाने की सूचना मिली थी। हालांकि, आगे की खोज और बचाव अभियान के दौरान साइट पर कर्मचारियों को चार और शव मिले हैं। इस के साथ मरने वालों की संख्या नौ हो गई। एक व्यक्ति अभी लापता है जिसके खोज और बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं।
Published: undefined
हालांकि, घटनास्थल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। लेकिन रासायनिक संयंत्र में विस्फोट और उसके बाद उठते धुंए के गुबार से आसपास के लोगों में भयंकर दहशत फैल गई है। लोगों में रासायन लीक का डर है। हालांकि अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined