दुनिया

चीन में कोरोना से कोहराम, हालात बेकाबू! नींबू के बाद संतरों के लिए मारामारी, हेल्थ सेंटर में लोग बेहाल

लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी के अनुसार, फिलहाल चीन में हर दिन 10 लाख कोरोना के मामले आ रहे हैं। इसी दौरान 5 हजार मौतें हो रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चीन और जापान समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने कोहराम मचा रखा है। खास तौर पर चीन का सबसे बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर चीन से जो वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। चीन चारों तरफ अराजकता का माहौल है। चीन में नींबू के लिए मारामारी के बाद अब संतरों के लिए मारामारी की खबरें सामने आई हैं।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, चीन में कोरोना और सर्दी-खांसी की दवाइयों की किल्लत है। ऐसे में लोग नेचुरल तरीके से इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। यही वजह है कि चीन में लोग संतरों के लिए मारामारी करते नजर आ रहे हैं। संतरों में भरपूर मात्रा में ‘विटामिन सी’ पाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ‘विटामिन सी’ कोरोना वायरस से बचाव करता है। हालांकि इसकी कोई वैज्ञानिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। चीन में सिर्फ संतरों और नींबू की ही मांग नहीं बढ़ी है, बल्कि डिब्बाबंद पीले आड़ू की मांग भी काफी बढ़ गई है। इसे भी लोग काफी खरीद रहे हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि यह भूख में सुधार करने में मददगार है। इनके अलावा चीन में पेन किलर और कोरोना की दवाओं की काफी मांग बढ़ गई है।

Published: undefined

चीन के हेल्थ सेंटर में लोगों का हंगामा

चीन में हेल्थ सेंटर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह परेशान करने वाली हैं। ऐसे हेल्थ सेंटर को डिटेंशन सेंटर भी कहा जा रहा है। कोरोना के कहर के बीच शंघाई के हेल्थ सेंटर का एक वीडियो सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यहां डिटेन किया गया है। यहां फैली अव्यवस्थाओं लेकर लोग जमकर होहल्ला मचा रहे हैं।

डिटेंशन सेंटर से किसी भी हाल में भागने की कोशिश कर रही एक महिला दरवाजे पर लात मारती नजर आई। चीनी भाषा में उसने कहा, मुझे घर जाना है। साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पूछ रही है, तुमने कहा था हमने कोरोना से लड़ाई जीत ली, तो फिर मैं यहां क्यों बंद हूं? मेरे साथ ऐसा सलूक क्यों हो रहा है? मेरे पास खुद को स्वस्थ साबित करने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है। क्या तुम मुझे इसी की सजा दे रहे हो?

Published: undefined

चीन में एक दिन में कितने मामले आ रहे?

लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी के अनुसार, फिलहाल चीन में हर दिन 10 लाख कोरोना के मामले आ रहे हैं। इसी दौरान 5 हजार मौतें हो रही हैं। अगर यह रफ्तार ऐसे ही चलती रही तो जनवरी में डेली केस बढ़कर 37 लाख पर पहुंच जाएंगे। मार्च के महीने में यह आंकड़ा 42 लाख हो सकता है।

Published: undefined

चीन में अब तक लाखों लोगों की हो चुकी है मौत

लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी के एक अनुमान के अनुसार, चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद 21 लाख लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, चीन ने पिछले 24 घंटे में सिर्फ 4 हजार मामलों की पुष्टि की है। लेकिन जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वह अलग ही कहानी बयान कर रहे हैं।

Published: undefined

चीन में किस जगह का कितना संक्रमण दर है?

  • चीन के शंघाई में संक्रमण दर 51 फीसदी है।

  • बीजिंग में संक्रमण दर 69.2 फीसदी है।

  • गुआंगडंग में संक्रमण दर 28 फीसदी है।

  • जिआंगसु में संक्रमण दर 43.7 फीसदी है।

  • जेजिआंग में संक्रमण दर 31.4 फीसदी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined