नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर दरार तेज होने के बाद चौथी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाली नवगठित सरकार से हटने का फैसला किया है, जिसके बाद जल्द ही पार्टी के सभी मंत्री सामूहिक रूप से पद से इस्तीफा दे दंगे। आरएसपी के अध्यक्ष रबी लामिछाने ने इस फैसले के बाद कहा कि पार्टी नेताओं ने सरकार छोड़ने के लिए रविवार को एक बैठक की और कैबिनेट से बाहर निकलने का फैसला किया।
रबी लामिछाने ने कहा कि सभी मंत्री आज ही अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। प्रचंड सरकार में आरएसपी श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय जैसे विभागों का नेतृत्व कर रहा था। इसके सांसद के पास स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के राज्य मंत्री की भी जिम्मेदारी थी।
Published: undefined
सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर दरार पिछले महीने तब शुरू हुई जब एक कोर्ट द्वारा लामिछाने की नागरिकता को "अमान्य" करार दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनके सांसद पद को अमान्य करार दे दिया था। जिस समय अदालत ने फैसला सुनाया उस समय लामिछाने उप प्रधानमंत्री और गृह मामलों के मंत्री भी थे। पद से हटाए जाने के बाद लामिछाने ने खुद की बहाली की मांग को लेकर पीएम प्रचंड के साथ कई दौर की बैठक की थी और मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार छोड़ने की धमकी दी थी।
Published: undefined
रबी लामिछाने के नेतृत्व वाली आरएसपी ने नवंबर 2022 के आम चुनाव में एक वैकल्पिक शक्ति और लोगों की उम्मीद के रूप में उभरकर तूफान खड़ा कर दिया था। लेकिन हाल ही में, यह सत्ता के खेल और राजनीति में उलझ गई क्योंकि अधिकारी पासपोर्ट धोखाधड़ी के मामले में पूर्व गृह मंत्री लामिछाने की जांच कर रहे हैं। लामिछाने को एक ही समय में एक अमेरिकी और एक नेपाली पासपोर्ट का उपयोग करते पाया गया था। मामले की जांच चल रही है।
Published: undefined
27 जनवरी को, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने आरएसपी के अध्यक्ष रबी लामिछाने को उनके सांसद पद से यह कहते हुए हटा दिया कि संसदीय चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जो नागरिकता प्रमाणपत्र पेश किया था, वह अमान्य था। उनका नागरिकता प्रमाणपत्र रद्द करने से उन्हें गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष का पद भी गंवाना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में स्पष्ट रूप से कहा है कि अमेरिकी नागरिक बनने के बाद लामिछाने ने नेपाली नागरिकता खो दी थी। हालांकि, उन्होंने नेपाली पासपोर्ट प्राप्त करने और निचले सदन का चुनाव लड़ने के लिए कानूनी रूप से समाप्त नागरिकता का इस्तेमाल किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined