दुनिया

पाकिस्तान में हादसे के बाद गहरी खाई में गिरी बस, जलने से 44 लोगों की मौत

लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने कहा कि तेज रफ्तार बस लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय एक पुल के खंभे से टकरा गया और उसमें आग लग गई और वह खाई में गिर गई। बस से निकाले गए शवों की पहचान नहीं हो सकी है और मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

पाकिस्तान के लासबेला जिले में रविवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई। डॉन न्यूज ने लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम के हवाले से कहा कि 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची जा रहा था जब ये हादसा हुआ।

Published: undefined

अंजुम ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय एक पुल के खंभे से टकरा गया और उसमें आग लग गई। अंजुम ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाले गए शवों की पहचान नहीं हो सकी है और मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा।

Published: undefined

वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने ट्विटर पर एक पोस्ट में इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत का काम चल रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। प्रशासन मृतकों की पहचान में जुटा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined