दुनिया

ब्रिटेनः नए प्रधानमंत्री की दौड़ हुई रोचक, कई मंत्री, पूर्व अधिकारी रेस में, 5 सितंबर को नए नेता की घोषणा

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों को 20 सांसदों का समर्थन प्राप्त करना होगा। टोरी (कंजर्वेटिव पार्टी) के सांसदों के बीच पहले दौर का मतदान बुधवार को होगा, वहीं अगले दौर में जाने के लिए उम्मीदवारों को 30 मतों की आवश्यकता होगी। जिसका मतदान गुरुवार को होगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

ब्रिटेन में बोरिस जॉन्सन के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री की दौड़ तेज होने के साथ रोचक हो गई है। अब तक, प्रधानमंत्री पद के लिए 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं। इन नेताओं में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री पेनी मोडर्ंट, विदेश मंत्री लिज ट्रस, राजकोष के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक और पूर्व स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद सबसे आगे हैं। अधिकतर दावेदारों ने निगम कर से लेकर आयकर तक, करों में कटौती करने के दावे किए हैं।

Published: undefined

वहीं कंजरवेटिव पार्टी की बैकबेंच 1922 कमेटी के अध्यक्ष ग्राहम ब्रैडी ने नए प्रधानमंत्री के नाम को लेकर कहा कि मौजूदा प्रजानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की घोषणा 5 सितंबर को की जाएगी। ब्रैडी ने सोमवार को कहा कि 1922 समिति ने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री के लिए नामांकन आधिकारिक रूप से मंगलवार तक शुरु और समाप्त भी होंगे।

Published: undefined

ग्राहम ब्रैडी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों को संसद के 20 सदस्यों (सांसदों) का समर्थन प्राप्त करना होगा। यह सीमा पार्टी के सामान्य नियमों में पहले से मौजूद 8 सांसदों के आवश्यक समर्थन से स्पष्ट रूप से अधिक है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टोरी (कंजर्वेटिव पार्टी) के सांसदों के बीच पहले दौर का मतदान बुधवार को होगा, वहीं अगले दौर में जाने के लिए उम्मीदवारों को 30 मतों की आवश्यकता होगी। जिसका मतदान गुरुवार को होगा।

Published: undefined

बता दें कि पिछले लंबे समय से अपनी सरकारी की नीतियों की वजह से विवादों में चल रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने बीते दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री पद के साथ ही जॉन्सन ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया है। जॉन्सन ने इस्तीफे के बाद कहा कि वह पार्टी द्वारा देश के नए प्रधानमंत्री के चुनाव तक पद पर बने रहेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined