ब्रिटेन में जारी राजनीतिक संकट और गहरा गया है। देश की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ट्रस को सिर्फ 45 दिन में ही प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी है, जिससे ट्रस ब्रिटेन की सबसे कम समय की पीएम बन गई हैं। इसी के साथ देश में कुछ सालों से जारी राजनीतिक संकट अब और गहरा गया है।
Published: 20 Oct 2022, 7:39 PM IST
अपने इस्तीफे के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए लिज ट्रस ने कहा कि वह बड़ी आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता के समय पद पर आई थीं। उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि स्थिति को देखते हुए मैं जनादेश नहीं दे सकी जिस पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी द्वारा चुना गया था। यानी लिज ट्रस ने कहा कि, मुझे जिस काम के लिए चुना गया था मैं वह काम नहीं कर पाई।
Published: 20 Oct 2022, 7:39 PM IST
हाल ही में ब्रिटेन में पार्टी के नेता के चुनाव में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पछाड़कर देश के प्रधानमंत्री का पद संभालने वाली लिज ट्रस को देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को नहीं संभाल पाने और प्रमुख मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर टोरी पार्टी के भीतर मचे घमासान के कारण गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।
Published: 20 Oct 2022, 7:39 PM IST
कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ने सितंबर की शुरूआत में ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में देश के राजकोष के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को हराकर पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन की जगह ली थी। लिज ट्रस ने अपने अभियान के दौरान देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को उबारने के साथ ही लोगों को कई तरह की राहत देने का वादा किया था।
Published: 20 Oct 2022, 7:39 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Oct 2022, 7:39 PM IST